कोई कुछ भी कहे, पर रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप पूरी तरह उनके साथ हैं. उनका कहना है कि ट्रंप हो सकता है कि रौ में कुछ बोल गए हों, लेकिन उन्होंने तो कभी उनके मुंह से अश्लील बातें नहीं सुनीं.
विज्ञापन
ट्रंप अपने एक वीडियो को लेकर न सिर्फ विरोधियों के निशाने पर हैं, बल्कि अपनी रिपब्लिकन पार्टी में भी अलग थलग पड़ते जा रहे हैं. इस वीडियो में महिलाओं के बारे में कही गईं उनकी अश्लील बातें हर जगह छाई हैं. उनकी लोकप्रियता में भारी गिरावट आ रही है और अमेरीकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें हिलेरी क्लिंटन के मुकाबले अब कमजोर माना जा रहा है.
लेकिन ट्रंप की पत्नी का मेलानिया का कहना है कि ट्रंप के साथ अच्छा नहीं हो रहा है. एक इंटरव्यू ने उन्होंने कहा कि विवादित वीडियो के लिए ट्रंप नहीं, बल्कि वह टीवी एंकर जिम्मेदार है जो उनसे सवाल पूछ रहा था. उनके मुताबिक एंकर की बातों में आकर ही ट्रंप शेखी बखारने लगे और महिलाओं के बारे में अश्लील बातें कहने लगे.
देखिए ट्रंप को किन बयानों ने दिलाई शोहरत
क्या क्या नहीं कहते डॉनल्ड ट्रंप!
डॉनल्ड ट्रंप को पसंद या नापसंद करना अलग बात है लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं कि ट्रंप एक बेहतरीन एंटरटेनर हैं. वे जानते हैं कि लोगों का ध्यान खींचने के लिए किस तरह के बयान देने हैं. पेश हैं ट्रंप की कही दस अजीबोगरीब बातें..
तस्वीर: Getty Images/B. Pugliano
7/11?
"मैं वहीं था, मैंने पुलिस और दमकल कर्मियों को देखा था, 7/11 को, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर, इमारत ढहने के ठीक बाद." ट्रंप 9/11 की बात कर रहे थे लेकिन तारीख में थोड़ा सा चूक गए.
तस्वीर: Reuters/C. Allegri
साइज का मामला!
"मेरे हाथ देखिए, क्या आपको ये छोटे लगते हैं? लोग कहते हैं कि अगर हाथ छोटे हैं, तो कुछ और भी छोटा होगा. मैं आपको गारंटी देता हूं, मुझे ऐसी कोई दिक्कत नहीं हैं!" ट्रंप यहां अपने गुप्तांग का गुणगान कर रहे थे.
तस्वीर: Reuters/M. Segar
संभल कर टेड!
"टेड क्रूज ने अपने कैम्पेन के लिए मेलानिया की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया है. ध्यान रहे टेड, मैं भी तुम्हारी पत्नी की पोल खोल सकता हूं." डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की कई न्यूड तस्वीरें इंटरनेट में फैली हैं, जिन्हें अब अखबार भी छापने लगे हैं.
तस्वीर: Reuters/M. Segar
बेटी संग डेट?
"इवांका अगर मेरी बेटी ना होती, तो शायद मैं उसे डेट कर रहा होता." इवांका ट्रंप 34 साल की हैं. बाप बेटी की 20 साल पहले ली गयी एक तस्वीर पर भी काफी बवाल हुआ जिसमें इवांका पिता की गोद में बैठी हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J. Scott Applewhite
बड़बोले ट्रंप!
"अगर हिलेरी क्लिंटन अपने पति को संतुष्ट नहीं कर सकती हैं, तो वो यह कैसे सोच सकती हैं कि वो पूरे अमेरिका को संतुष्ट कर देंगी?" ट्रंप का इशारा बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की के अफेयर की तरफ था.
तस्वीर: DW/R. Spina
जुमलेबाज ट्रंप?!
"मैं एक बड़ी सी दीवार बनाऊंगा, और यकीन मानिए, मुझसे अच्छी दीवारें कोई भी नहीं बना सकता. मैं देश की दक्षिणी सीमा पर यह बड़ी सी दीवार बनाऊंगा और मेक्सिको से उसके पैसे भी वसूल लूंगा."
तस्वीर: Getty Images/S. Platt
ये ब्रेक्जिट, ब्रेक्जिट क्या है?
"मैं अभी स्कॉटलैंड पहुंचा. यहां तो वोट के चलते तहलका मचा है. इन लोगों ने अपने देश को वापस जीत लिया है, वैसे ही जैसे हम अमेरिका को वापस जीत लेंगे." ट्रंप को शायद ब्रेक्जिट के आंकड़े समझ नहीं आए. स्कॉटलैंड ने ईयू में बने रहने के लिए वोट दिया था.
तस्वीर: Getty Images/J.-J. Mitchell
रूस, सुन रहा है ना तू?
"रशिया, अगर तुम सुन रहे हो, मैं उम्मीद करता हूं कि तुम उन 30,000 ईमेल्स को ढूंढ सकोगे जो गायब हैं." ट्रंप यहां रूस को निमंत्रण दे रहे थे कि वह हिलेरी क्लिंटन के अकाउंट को हैक करे.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/E. Vucci
शब्दों से नहीं, असली वार?
"हिलेरी क्लिंटन सेकंड अमेंडमेंट को हटा देना चाहती हैं. जिस दिन सत्ता उनके हाथ में आ गयी, आप कुछ भी नहीं कर सकेंगे. पर शायद सेकंड अमेंडमेंट वाले लोग कुछ कर सकें, क्या पता!" यहां ट्रंप गन लॉबी को क्लिंटन की ओर बंदूकें मोड़ने की सलाह दे रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Herrera
मैं और मेरा आईक्यू!
"मैं सबसे ज्यादा आईक्यू वाले लोगों में से हूं और आप सब यह बात जानते हैं. इसमें खुद को मूर्ख या असुरक्षित महसूस करने की कोई जरूरत नहीं है, इसमें आपकी कोई गलती नहीं है!"
तस्वीर: Getty Images/B. Pugliano
10 तस्वीरें1 | 10
उन्होंने कहा, "मैंने अपने पति से कहा कि जो भाषा उन्होंने इस्तेमाल की, वो बिल्कुल ठीक नहीं थी. मैं भी हैरान थी क्योंकि ये वो आदमी नहीं था जिसे मैं जानती हूं." स्लोवेनिया में पैदा हुई और पेशे से मॉडल रहीं मेलानिया कहती हैं, "क्या पता उन्हें जानकारी भी थी या नहीं कि माइक खुला हुआ है क्योंकि वहां तो लड़कों वाली बातें हो रही थीं और वो भी रौ में आ गए." मेलानिया का कहना है कि उन्होंने खुद अपने पति के मुंह से कभी ऐसी अश्लील बातें नहीं सुनीं.
वो इन बातों में भी वजन देखती हैं कि इस पूरी मुहिम का मकसद ट्रंप की प्रचार मुहिम को पटरी से उतारना भी हो सकता है. उनके मुताबिक, "जब ये टेप बाहर आया तो मुझे कोई हैरानी नहीं हुई. आखिर इतने साल बाद क्यों? चुनाव से सिर्फ तीन हफ्ते पहले क्यों?" उनका कहना है कि 'वामपंथी रुझान वाला' अमेरिकी मीडिया ट्रंप के पीछे पड़ा है और वो वोट देने के मामले में लोगों की पसंद को प्रभावित करना चाहते हैं.
जब उन्हें बताया गया कि ज्यादातर अमेरिकी सोचते हैं कि उनके पति ने महिलाओं को लेकर भद्दी बातें कही हैं तो इस बात पर उनकी आपत्ति साफ देखी जा सकती थी. उन्होंने कहा, "मेरे पति ऐसे नहीं हैं. वो एक सज्जन आदमी हैं. और वो कभी ऐसा नहीं करेंगे. ये सब खेल रचाया गया है जिसका मकसद मेरी पति को और उनकी उम्मीदवारी को नुकसान पहुंचाना है."
एके/वीके (एएफपी)
देखिए दुनिया के सबसे बूढ़े शासक
सबसे बूढ़े शासक
70 वर्षीय ट्रंप अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. लेकिन दुनिया में उनसे भी ज्यादा उम्र के लोग राज कर रहे हैं.
तस्वीर: UNI
रॉबर्ट मुगाबे, जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की उम्र 93 साल है और वह दुनिया के सबसे उम्रदराज राष्ट्राध्यक्ष हैं. वो 22 दिसंबर 1987 से जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति हैं.
तस्वीर: Reuters/P. Bulawayo
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, ब्रिटेन
महारानी एलिजाबेथ ने 6 फरवरी 1952 को गद्दी संभाली और इसी साल जब वो 90 साल की हुई तो ब्रिटेन में खूब जश्न मनाया गया.
तस्वीर: picture alliance/ZUMAPRESS/A. Parsons
बेजी सैद एसेबसी, ट्यूनीशिया
ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति 89 साल के हैं. उन्होंने राष्ट्रपति पद 2014 में संभाला लेकिन सत्ता के गलियारों में उन्होंने 50 साल गुजारे हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. Belaid
अब्दुल हलीम ऑफ केडा
ये हैं मलेशिया के बादशाह, जिनकी उम्र 88 साल है. ये दुनिया में शायद सबसे लंबे नाम वाले राष्ट्राध्यक्ष हैं. इनका पूरा नाम है अल्मुतासिमु बिलाही मुहिब्बुद्दीन तौंकु अलहाज सर अब्दुल हलीम आदजाम शाह इब्नी अलमारहुम सुल्तान बदलीशाह.
तस्वीर: Reuters
सबा अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह, कुवैत
उम्र है 87 साल और कुवैत के पांचवें आमिर यानी शासक हैं. उन्होंने 29 जनवरी 2006 में कुवैत की बागडोर संभाली थी.
तस्वीर: Getty Images
राउल कास्त्रो, क्यूबा
क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो भी सबसे ज्यादा उम्र वाले शासकों की फेहरिस्त में शामिल हैं. 85 साल के राउल कास्त्रो ने 2008 में अपने भाई फिदेल कास्त्रो से सत्ता मिली.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Garcia
पॉल बिया, कैमरून
अफ्रीकी देश कैमरून में 83 साल के पॉल बिया 6 नवंबर 1982 से सत्ता में हैं. उन पर चुनावों में धांधली कर तीन दशकों से सत्ता में बने हुए हैं.
तस्वीर: imago/Xinhua Afrika
प्रणव मुखर्जी, भारत
भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 80 साल के हैं और बतौर राष्ट्रपति उनका कार्यकाल अगले साल खत्म होगा. 2012 में राष्ट्रपति बनने से पहले वो विदेश, वित्त और रक्षा जैसे अहम मंत्रालय सभाल चुके थे.
तस्वीर: UNI
अकीहीतो, जापान
82 साल के जापानी सम्राट अकीहीतो ने हाल में गद्दी से हट जाने के संकेत दिए हैं. वो 1989 में अपने पिता हीरोहीतो की मौत के बाद सम्राट बने थे.
तस्वीर: Imago
सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद, सऊदी अरब
80 साल के सऊदी शाह सलमान ने शाह अब्दुल्ला की मौत के बाद जनवरी 2015 में राजगद्दी संभाली. दस साल तक सऊदी अरब पर राज करने वाले शाह सलमान का 90 साल की उम्र में 23 जनवरी 2015 को निधन हो गया.