1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेरी काबिलियत सब जानते हैं: गेल

११ जनवरी २०११

वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल-4 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में खरीदार न मिलने से चकित और निराश हैं. उनका मानना है कि उनमें काबिलियत है और उसे साबित करने की कोई जरूरत नहीं है.

तस्वीर: AP

दो दिन चली नीलामी के बाद भी न बिक पाए क्रिस गेल ने निराश होकर कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल के सारे फ्रेंचाइजी मेरी काबिलियत के बारे में जानते हैं. मुझे कुछ भी साबित नहीं करना है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है और आईपीएल में ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन इसके साथ ही ये भी सच है कि हमें जिंदगी जीनी है और इन सब से आगे बढ़ना है. ये दुखी करने वाला है लेकिन मैं कुछ करने की हालत में नहीं हूं, मुझे आश्चर्य भी हो रहा है."

तस्वीर: AP

क्रिस गेल के शानदार करियर में शायद इससे ज्यादा अपमान वाली कोई और घटना नहीं हुई होगी. नीलामी के दोनों दौर में 10 टीमों के मालिकों में से किसी ने भी उनके लिए बोली नहीं लगाई. इससे पहले के आईपीएल के दो सत्रों में क्रिस गेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेला था. हालांकि कैरिबियाई खिलाड़ी ने इसके साथ ही ये भी कहा कि आईपीएल की टीमों ने शायद उनकी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में व्यस्तता की वजह से उन्हें नजरअंदाज किया होगा. 8 अप्रैल से 22 मई तक चलने वाले आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान क्रिस गेल बस दो हफ्ते के लिए ही मौजूद रहते. ऐसे में 4 लाख अमेरिकी डॉलर की बेस प्राइस पर वो टीमों के लिए महंगा सौदा साबित होते.

तस्वीर: AP

रविवार को न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ एक ओवर में 32 रन बनाने वाले क्रिस ने कहा, "मुझे लगता है फ्रेंचाइजी अपने बेस्ट खिलाड़ियों की पूरे सत्र के दौरान मौजूदगी चाहते थे. ये मेरे हाथ में नहीं है." चार लाख अमेरिकी डॉलर में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों बिके आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श ने कहा कि पहली बार जब उन्होंने सुना कि क्रिस गेल को नहीं खरीदा गया तो वो दंग रह गए. मार्श ने कहा, "ये खबर सबको हैरान करने वाली थी. वो हर तरह के क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शानदार खिलाड़ी हैं खास तौर से टी20 में तो उनका कोई जवाब ही नहीं. उनका यहां न होना हैरत में डालने वाला है लेकिन मुझे यकीन है कि 2012 में पूरे आईपीएल सत्र के दौरान वो मौजूद रहेंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें