1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेरी कोम पर भंसाली की फिल्म

२९ अगस्त २०१२

लंदन ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली मेरी कॉम पर फिल्म बनाने की तैयारी है. बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने इसका बीड़ा उठाया है. कहा जा रहा है कि फिल्म अगले साल के मध्य तक तैयार हो जाएगी.

तस्वीर: AP

देश के दुर्गम इलाके में एक गरीब किसान के घर जन्मी मेरी कोम ने सभी तरह की मुसीबतों से जूझते हुए ओलंपिक तक का सफर तय किया. मुक्केबाजी में वह पांच बार विश्व चैंपियन का खिताब जीत चुकी हैं. इसी बात से प्रभावित होकर संजय लीला भंसाली ने उन पर फिल्म बनाने का फैसला किया है.

मेरी कोम का किरदार कौन निभाएगा ये अभी तक पता नहीं चला है. इस बीच फिल्म के मुख्य किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट लिया जा रहा है. बीच में ये भी कहा जा रहा था कि खुद मेरी कोम भी फिल्म में काम कर सकती हैं.

फिल्म की कहानी लिखी है ओमुंग कुमार ने, वही फिल्म के निर्देशक भी हैं. भंसाली फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. वह कहते हैं, "मेरी की कहानी दुनिया को बताने की जरूरत है. ये एक योद्धा की शानदार कहानी है. ये प्रेरणादयक और आश्चर्यजनक है."

29 साल की मेरी कोम ने भी एक अखबार से बात करते हुए उम्मीद जताई कि इस फिल्म से उनके इलाके के पिछड़ेपन के बारे में लोगों को पता चलेगा. बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वाले भंसाली का ये नया प्रोजेक्ट है. इससे पहले 2002 में आई उनकी फिल्म देवदास एक उपन्यास के चरित्र पर आधारित थी.

वीडी/एजेए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें