1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेरे अनुभवों को बताती है धोबी घाटः किरण राव

२८ नवम्बर २०१०

फिल्मकार किरण राव का कहना है कि डायरेक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म धोबी घाट उनके अपने निजी अनुभवों के इर्दगिर्द ही घूमती है. फिल्म में उनके पति आमिर भी है. किरण के मुताबिक उनके सपने सच हो रहे हैं.

पहली बार बनीं निर्देशकतस्वीर: AP

मुंबई में किरण ने कहा, "यह फिल्म चार लोगों और मुंबई के बारे में है. चार आम लोग जो खास हैं. उनकी जिंदगियां एक दूसरे के आड़े आती हैं और हमेशा के लिए बदल जाती हैं. इसमें बेकरारी, अकेलापन, नुकसान और प्यार सब कुछ शामिल होता है."

फिल्म में किरण के पति और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी दिखेंगे. वह इस फिल्म में एक पेंटर का किरदार निभा रहे हैं. किरण कहती है कि धोबी घाट कई तरह से उनके अपने बारे में हैं. उनके मुताबिक, "वे लोग जिनसे मैं मिली और वह जिंदगी जो मैंने इस दीवाने शहर में बिताई." किरन बताती है कि वह 12 साल पहले मुंबई आईं. सात बार घर बदल चुकी हैं और आठ फिल्मों पर काम किया है. उन्हें अपना प्यार मिला और अब अपने सपनों को सच होते देख रही हैं. वह कहती हैं, "मुझे लगता है कि यह मुंबई, मेरी प्रेरणा और मेरे घर का जादू है. तभी तो मैंने धोबी घाट फिल्म बनाई है."

फिल्म में पेंटर बने हैं आमिरतस्वीर: AP

यह फिल्म 21 जनवरी 2011 को रिलीज होगी लेकिन लंदन ओर टोरंटो के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पहले ही यह काफी सराहना बटोर चुकी है. किरन राव का कहना है कि उनकी फिल्म उन लोगों के लिए ज्यादा है जो फिल्मों से मनोरंजन के अलावा कुछ और भी चाहते हैं. फिल्म के संवाद हिंदी और अंग्रेजी में है. किरण का कहना है कि सभी संवादों का हिंदी अनुवाद करने से फिल्म में वह बात नहीं रहती.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें