मेलबर्न में जर्मन टेनिस खिलाड़ी कैर्बर रचेंगी इतिहास
२८ जनवरी २०१६
20 साल में पहली बार जर्मनी की किसी महिला टेनिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन मुकाबले के फाइनल में जगह बनाई है. टेनिस खिलाड़ी आन्जेलिक कैर्बर ग्रांड स्लैम मुकाबले के फाइनल में विश्व नंबर एक सेरेना विलियम्स को टक्कर देंगी.
विज्ञापन
28 वर्षीया जर्मन खिलाड़ी आन्जेलिक कैर्बर के सामने अपने ही देश की पूर्व टेनिस चैंपियन रही स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की रक्षा करने की उम्मीदें होंगी. स्टेफी ग्राफ 1999 में फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली आखिरी जर्मन महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन मुकाबले के सेमी फाइनल में ब्रिटेन की योहान्ना कोन्टा को हराकर फाइनल में पहुंची कैर्बर ने कहा, "मेरा फाइनल में पहुंचना पूरे जर्मन टेनिस के लिए बड़ी बात है." सिडनी में पैदा हुई ब्रिटिश नागरिक कोन्टा और केरबेर के बीच मुकाबला कड़ा रहा. कोन्ता पहले वीनस विलियम्स को हरा चुकी हैं.
बाएं हाथ की टेनिस खिलाड़ी कैर्बर ग्रैंड स्लैम टाइटल के मैच में सेरेना के सामने उतरने को लेकर खासी उत्साहित हैं. केरबेर ने कहा, "इस साल के पहले ग्रैंड स्लैम में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी के साथ खेलना शानदार होगा." विश्व नंबर 6 खिलाड़ी कैर्बर 1996 में मोनिका सेलेस और जर्मन खिलाड़ी आन्के हूबर के साथ खेले गए मैच के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली पहली जर्मन हैं.
स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी करने के प्रश्न पर केरबेर ने कहा, "मुझे लगता है, सभी जर्मन इस पर साथ ही होंगे." उन्हें लास वेगास से आया ग्राफ का खास संदेश भी मिला है, जिसमें पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ने कैर्बर को शुभकामनाएं भेजी हैं. इससे पहले कैर्बर छह बार सेरेना विलियम्स के साथ खेली हैं, जिनमें से पांच बार विलियम्स ने जीत दर्ज की.
आरआर/एमजे (रॉयटर्स)
भारतीय 'खेल रत्न' सानिया मिर्जा
विबंलडन महिला युगल चैंपियन और विश्व की नंबर एक युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार 'राजीव गांधी खेल रत्न' से सम्मानित किया गया.
तस्वीर: Getty Images/AFP
हैदराबाद की सानिया मिर्जा देश की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्हें खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा. उनसे पहले 1996-97 में लिएंडर पेस को यह सम्मान मिला था. नई दिल्ली में 12 सदस्यीय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.
तस्वीर: dapd
सानिया का नाम खेल मंत्रालय को भेजा जा रहा है, जो इस पर अंतिम फैसला लेगा. सूत्रों के अनुसार सानिया के नाम की घोषणा अब मात्र औपचारिकता है. इस समिति की बैठक में अर्जुन पुरस्कार के लिए प्रस्तावित खिलाड़ियों के नामों पर भी विचार किया गया.
तस्वीर: AP
सानिया देश की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी बनी जो युगल रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंची. सानिया ने जुलाई 2015 में साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ पहली बार महिला युगल खिताब जीता.
तस्वीर: Reuters/UNI
इसके पहले उन्होंने 2014 एशियाई खेलों में मिश्रित युगल में स्वर्ण और महिला युगल में कांस्य पदक जीता. उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता.
तस्वीर: dapd
सानिया को इससे पहले 2004 में देश का प्रमुख खेल पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड दिया गया. इसके दो साल बाद उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
तस्वीर: Getty Images/AFP
इस साल खेल रत्न के लिए सानिया के अलावा स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल, डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा, सीमा पूनिया, हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह और बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के नामों पर विचार हुआ.