1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेसी को महंगा पड़ा मां को बर्थडे विश करना

२६ जनवरी २०११

साल के सबसे अच्छे फुटबॉलर चुने गए अर्जन्टीना के स्टार खिलाडी़ लियोनेल मेसी अगली बार अपनी मां को हैपी बर्थडे कहने से पहले कई बार सोचेंगे. क्योंकि ऐसा करने का अनोखा अंदाज तो उन्हें इस बार खासा भारी पड़ा.

तस्वीर: AP

फुटबॉल क्लब बार्सीलोना के फॉर्वर्ड खिलाड़ी मेसी को मंगलवार को एक पीला कार्ड दिखाया गया और जुर्माना लगाया गया. ऐसा तीन दिन पहले खेले गए एक मैच में उनकी हरकत की वजह से हुआ.

तस्वीर: AP

रेसिंग सैन्टेनडेर के खिलाफ शनिवार को खेले गए इस मैच में मेसी ने एक पेनल्टी किक को गोल में तब्दील किया. उसके बाद वह झूमते हुए टेलीविजन कैमरों की तरफ दौड़े और वहां जाकर अपनी जर्सी उठा दी.

मेसी ने जर्सी के नीचे जो शर्ट पहनी थी, उस पर लिखा था - हैपी बर्थडे, मम्मी. दो बार फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर रह चुके मेसी को उस वक्त कोई सजा नहीं मिली. लेकिन रेफरी इग्नासियो इग्लेशियस ने उनकी इस हरकत को अपनी मैच रिपोर्ट में शामिल किया.

तीन दिन बाद मंगलवार को रॉयल स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन की अनुशासन से जुड़ी समिति ने इस बात पर गौर किया. उसने मेसी को धारा 91.1 के तहत अनुशासन तोड़ने का दोषी पाया. इस धारा के तहत इस बात पर नियम बनाए गए हैं कि गोल करने के बाद उसका जश्न किस तरह मनाया जाए.

इस अपराध के लिए मेसी पर 2000 से 3000 यूरो यानी सवा से ढाई लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें