1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेसी से मिलेगा नन्हा मुर्तजा

ओएसजे/एमजे (एपी)२ फ़रवरी २०१६

अफगानिस्तान में पांच साल का एक बच्चा मेसी का दीवाना है, उसकी दीवानगी जब पालिथिन पहनकर दुनिया के सामने आई तो फुटबॉल का सबसे बड़ा सितारा भी उससे मिलने को बेताब हो उठा.

तस्वीर: Mahdi Ahmadi

पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक बच्चा फुटबॉल खेल रहा था. उसके पास अपने पंसदीदा खिलाड़ी लियोनेल मेसी के नाम की टीशर्ट नहीं थी. लेकिन बच्चे ने आसमानी और सफेद रंग की धारी वाली पॉलिथिन को ही टीशर्ट की तरह पहन लिया. पॉलिथिन पर नीली स्याही से लिखा था नंबर 10, मेसी.

इंटरनेट के जरिए यह तस्वीर वायरल हो गई. इसे दुनिया भर के करोड़ों लोगों ने देखा. देखने वालों में पांच साल के मुर्तजा के पसंदीदा फुटबॉल लियोनेल मेसी भी थे.

अफगान फुटबॉल फेडरेशन के मुताबिक मेसी अफगान बच्चे के प्रेम से ऐसे सराबोर हुए कि उन्होंने मुर्तजा से मिलने की तैयारी कर ली. अफगान अधिकारियों को उम्मीद है कि मुर्तजा से मिलने बार्सिलोना और अर्जेंटीना के सुपर स्टार काबुल आएंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुर्तजा को स्पेन बुलाया जाएगा.

अफगानिस्तान फुटबाल संघ के अध्यक्ष कमरुद्दीन करीम के मुताबिक, "स्पेन का दूतावास उन्हें वीजा देने के लिए तैयार है. हम सीधे बार्सिलोना से सपंर्क कर रहे है और मुलाकात की जगह और तारीख तय कर रहे हैं."

मुतर्जा के माता पिता की आर्थिक हालत बहुत अच्छी नहीं है. मुर्तजा के पिता आरिफ अहमदी के मुताबिक एक बार उनके बच्चे ने टीवी पर मेसी को देखा था, तब से ही वह स्टार फुटबॉलर का फैन हो गया. आरिफ कहते हैं, "वो कई बार मुझसे मेसी की टीशर्ट लाने की जिद करता रहा. मैं टीशर्ट नहीं ला सका. बाद में उसके भाई ने उसके लिए प्लास्टिक की एक शर्ट बनाई और उस फोटो को फेसबुक पर डाल दिया." बस वहीं से मुर्तजा की तस्वीर पूरी दुनिया में फैल गई. और अब पांच साल के बच्चे का एक सुनहरा सपना हकीकत में बदलता दिखने लगा है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें