1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैंने इंटरव्यू दिया ही नहीं: यासिर हमीद

५ सितम्बर २०१०

ब्रिटिश अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के नए खुलासे के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और राजनयिक हरकत में आ गए हैं. पीसीबी के अधिकारियों, ब्रिटेन में पाकिस्तानी उच्चायुक्त और टीम मैनेजमेंट ने रविवार सुबह आपात बैठक की है.

पाक खिलाड़ी मुश्किल मेंतस्वीर: AP

अखबार ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के चौथे खिलाड़ी के खिलाफ भी फिक्सिंग के मामले में जांच चल रही है. हालांकि कानूनी वजहों का हवाला देते हुए इस खिलाड़ी का नाम जाहिर नहीं किया गया है.

इस मामले में ज्यादा हंगामा पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेटर यासिर हमीद के बयान के बाद हुआ. अखबार ने हमीद के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी हर मैच फिक्स करते हैं. हालांकि यासिर हमीद ने कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया. उन्होंने कहा, "इस घटना से मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि मैंने इस अखबार को ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया और ऐसी कोई बात नहीं कही."

25 टेस्ट और 56 वनडे मैच खेलने वाले यासिर हमीद ने कहा कि वह पाकिस्तानी टीम और अधिकारियों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें सफाई दे सकें. लेकिन उन्होंने कहा, "मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि जो नुकसान होना था, वह हो चुका है."

न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने दावा किया है कि उसके पास और भी बहुत सारे सबूत और वीडियो टेप हैं जिनके जरिए वह साबित कर सकता है कि पाकिस्तानी उच्चायोग का पाकिस्तान की देश की छवि धूमिल करने की कोशिश का इल्जाम गलत है और उसने जो आरोप खिलाड़ियों पर लगाए हैं, वे सही हैं. अखबार के मुताबिक वह रविवार को 18 पेज का एक खास एडिशन निकालेगा जिसमें खिलाड़ियों से फोन पर हुई बातचीत और वीडियो टेप में जो उन्होंने कहा है, उसे विस्तार से छापा जाएगा.

हम जल्द ही आपको बताएंगे कि अखबार ने क्या छापा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें