1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'मैं बुरी तरह फंस गया हूं'

२१ जनवरी २०१२

दुर्घटनाग्रस्त कोस्टा कोन्कोर्डिया के जहाज के कप्तान ने कहा है कि जहाज के टकराते ही उन्होंने मालिकों से कहा था कि वह बुरी तरह फंसे हुए हैं. कप्तान फ्रांचेस्को शेटीनो पर लापरवाही और लोगों को मारने के आरोप लग रहे हैं.

तस्वीर: Reuters

इस बीच कोस्टा कोन्कोर्डिया में फंसे एक और यात्री का शव बरामद किया गया है. इटली के गिगलियो द्वीप में पत्थरों से टकराने वाली कोन्कोर्डिया में 4,000 से ज्यादा लोग सवार थे. ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया है लेकिन मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. अब भी 21 यात्री जहाज में फंसे हुए हैं. समुद्र में डूबते जहाज में जिंदा लोगों के मिलने की उम्मीद अब बहुत ही कम है.

तस्वीर: dapd

कप्तान शेटीनो को नजरबंदी में रखा गया है. उन पर लापरवाही, हादसे का कारण बनने और लोगों की जान जाने के सिलसिले में आरोप लगे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों के जहाज से निकलने से पहले ही जहाज छोड़ दिया था. सरकारी वकीलों ने तो शेटीनो के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है लेकिन अब उनके और कोस्टा कोन्कोर्डिया के बीच भी मतभेद होने की खबरे आ रही हैं.

सरकारी वकीलों का कहना है कि शेटीनो गिगलियो के 150 मीटर पास आए और जहाज को पारंपरिक "सेल्यूट" के लिए मोड़ रहे थे. आम तौर पर जब जहाज किसी द्वीप के पास आते हैं तो वहां रहने वालों को आने का संकेत देते हुए जहाज के कप्तान अपने जहाजों को खास तरीके से मोड़ते हैं. शेटीनो ने माना है कि वह द्वीप के कुछ ज्यादा ही पास आ गए लेकिन वह कहते हैं कि पत्थरों से टकराते ही उन्होंने दो अफसरों को जांच के लिए भेज दिया था और इसलिए हादसे की पूरी जिम्मेदारी वह अपने पर नहीं लेना चाहते. जब शेटीनो को लगा कि टक्कर से खतरा हो सकता है, उन्होंने अपनी कंपनी को फोन लगाया.

तस्वीर: dapd

शेटीनो ने कहा, "मैंने उनसे कहा, मैं बुरी तरह फंस गया हूं. समुद्र के तट से टक्कर हुई है, हम गिगलियो से गुजरे और धक्का लगा." शेटीनो कहते हैं कि उन्होंने टक्कर होने के लगभग एक घंटे बाद कई बार कंपनी को फोन किया और कार्यवाहक निदेशक रोबेर्तो फेर्रारीनी से बात की. साथ ही शेटीनो ने उनसे नाव और हैलिकॉप्टर भी भेजने की मांग की.

वहीं, कोस्टा क्रुइज कंपनी के प्रमुख पियेर लुइही फोशी कहते हैं कि शेटीनो ने एसओएस यानी जहाज के लिए मदद का संदेश बहुत देर से भेजा. फोशी ने कहा, "निजी तौर पर मुझे लगता है कि उसने ईमानदारी से हमें नहीं बताया कि क्या बात थी." उन्होंने कहा कि फेर्रारीनी और शेटीनो के बीच पहली बातचीत टक्कर के 20 मिनट बाद हुई और तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कंपनी ने एक घंटे बाद ही जहाज खाली करने के आदेश दिए थे. फोशी ने कहा इसमें देर हो गई. उन्होने कहा कि अगर जहाज को जल्दी खाली कर दिया जाता तो किसी की भी जान जाने का खतरा नहीं होता.

तस्वीर: REUTERS

इटली के एक ग्राहक अधिकार संगठन ने इस बीच कहा है कि वह कोन्कोर्डिया की अमेरिकी कंपनी कार्निवल पर मामला ठोकने वाली है. हर यात्री के लिए उसने एक लाख 23,000 यूरो का मुआवजा मांगा है.

रिपोर्टः एपी, एएफपी/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें