1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैं बोरिंग फिल्म नहीं करताः सलमान

२३ जून २०११

सलमान खान ने कॉमेडी, रोमांस, एक्शन, ड्रामा...हर तरह की फिल्में की हैं. लेकिन एक खास तरह की फिल्म वह कभी नहीं करना चाहते. बोरिंग फिल्म.

तस्वीर: AP

सलमान खान ने मैंने प्यार किया से लेकर हम आपके हैं कौन से होते हुए दबंग जैसी फिल्में अपने करियर में जोड़ी हैं. उनका कहना है कि वह सिर्फ रोचक फिल्मों में ही काम करना पसंद करते हैं. सलमान कहते हैं, "मैं बोरिंग फिल्में नहीं करता. मैं सिर्फ रोचक प्रोजेक्ट्स ही लेता हूं."

इन दिनों सलमान अपनी अगली फिल्म चिल्लर पार्टी का प्रचार करने में बिजी हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की. सलमान इस फिल्म के निर्माता हैं. उनके मुताबिक यह फिल्म मजेदार है और सभी लोगों को देखनी चाहिए.

आईफा के लिए समय नहीं

सलमान इन दिनों करीना कपूर के साथ एक्शन फिल्म बॉडीगार्ड की शूटिंग कर रहे हैं और इस वजह से भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. सलमान के मुताबिक, "मैं शूटिंग के सिलसिले में व्यस्त हूं और मेरे पास आईफा में शामिल होने के लिए समय नहीं है.पिछले साल मैंने वहां एक कार्यक्रम किया था जिसमें काफी मजा आया."

आईफा पुरस्कार समारोह में शामिल न हो पाने पर सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा कि आईफा उन्हें जरूर 'मिस' करेगा. रेडी और दबंग के बाद बॉडीगार्ड एक एक्शन फिल्म है. फिल्म में सलमान करीना के बॉडीगार्ड के रोल में नजर आएंगे.

रिपोर्ट: पीटीआई/आमिर अंसारी

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें