1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैं राहुल की नकल नहीं करता: वरुण गांधी

३ नवम्बर २०१०

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी को कुछ लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जवाब के रूप में देखते हैं. अलग अलग पार्टियों में दोनों चचेरे भाई अलग अलग तरह से राजनीति कर रहे हैं. लेकिन अब वरुण नई राह पर निकले हैं.

तस्वीर: UNI

वरुण गांधी हिंदुत्व की राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं और राहुल गांधी यात्राओं की राजनीति में. लेकिन अब जो वरुण करने जा रहे हैं उसे देखकर लगता है कि वह राहुल की नकल कर रहे हैं.

वरुण गांधी उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाले हैं. वह तीन दिन की यात्रा पर लखनऊ पहुंचे. लेकिन उनका कहना है कि वह राहुल गांधी की नकल नहीं कर रहे हैं. वरुण कहते हैं कि राहुल में और उनमें एक पीढ़ी का अंतर है.

यूपी के हरदोई की यात्रा पर जाने से पहले पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में वरुण ने कहा, "जितने भी लोग देश में यात्राएं कर रहे हैं वे कुछ न कुछ सीख रहे हैं. राहुल जी मुझसे 10 साल बड़े हैं. मैं उन्हें अपनी पीढ़ी का नहीं मानता."

तस्वीर: UNI

वरुण पीढ़ी के अंतर का नाम लेकर राहुल जैसे कामों को अपना बताने की कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन उनकी बातें वैसी ही हैं जैसी राहुल गांधी अपने दौरों के दौरान कहते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को जमीन से जुड़ी राजनीति करनी चाहिए. कभी हिंदुओं के लिए राजनीति करने का दावा कर चुके वरुण के शब्द और शब्दों के भाव भी वैसे ही हो गए हैं जैसे राहुल गांधी के होते हैं. वह कहते हैं, "मेरा मानना है कि लोगों को चुनावी राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि राजनीति के केंद्र में गरीब होने चाहिए."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें