1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैच जीतने के बाद दर्द से बेहाल हुए नडाल

५ सितम्बर २०११

जीत का सिलसिला जारी रखने वाले रफाएल नडाल रविवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते देते पैर में हुए दर्द से इतना परेशान हुए कि वे कुर्सी से नीचे खिसकते हुए टेबल के नीचे चले गए. गर्मी और नमी से परेशान हैं खिलाड़ी.

तस्वीर: picture alliance/dpa

तेज धूप और हवा की नमी ने खिलाड़ियों को काफी परेशान किया है. एक बार तो लगा कि नडाल भी मौसम का शिकार हो गए हैं. इटली की फ्लाविया पेनेटा नमी से इतनी परेशान हुई हैं कि उन्हें मितली आने लगी. वहीं अर्जेंटीना के खुआन मार्टिन डेल पोर्टो धूप से नहीं जीत सके और तीसरे दौर में हार गए.

ऑस्ट्रेलिया की सैम स्टोसुर ने कड़े संघर्ष के साथ मैच जीता. वहीं ब्रिटेन के एंडी मरे ने आसान सेटों में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया. तेज धूप में खेलते हुए नडाल ने डेविड नैलबेंदियन को 7-6, 6-1, 7-5 से हराया. गर्मी का ये आलम था कि मैच शुरू होने के कुछ ही समय में दोनों खिलाड़ी पसीने से तर थे. मैच तो नडाल ने जीत लिया लेकिन यह उनके शानदार प्रदर्शनों में से एक नहीं था.

बेहाल नडाल          

खेल को जीतने में अहम किरदार निभाने वाली नडाल की सर्विस ढीली है और मालूम होता है कि जोकोविच से विंबल्डन में हार के बाद वह पूरी मजबूती से खड़े नहीं हुए हैं. नडाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "मैं हर दिन बेहतर खेला. (आज) कुछ समय के लिए मैं मजबूत विश्वास के साथ भी खेला."        

यह कहने के कुछ ही समय बाद नडाल ने अचानक बोलना बंद किया और फिर अपना चेहरा हाथों से छिपा लिया और फिर कुर्सी से खिसकते हुए नीचे चले गए. इसके बाद पत्रकारों को कमरे से जाने का अनुरोध किया गया. कमरे की लाइट्स बंद कर दी गई चिकित्सा टीम को बुलाया गया. वे टेबल के उस ओर थे लेकिन सीसीटीवी के चित्रों में देखा जा सकता है कि ट्रेनर उनके दाएं पैर का मसाज कर रहे हैं और उन्हें बर्फ और जूस दिया गया. 10-15 मिनट बाद नडाल संवाददाता रूम में लौटे और उन्होंने बताया कि उन्हें क्या हुआ. मेरे पैर में मरोड़ उठी, आगे के हिस्से में और पीछे भी. इसलिए. यह इतना तकलीफदायक था. बस इतना ही हुआ.

जर्मनी की क्रेबर आगे

नडाल के अगले प्रतिद्वंद्वी लक्जेम्बर्ग के गिलेस मूलेर हैं. मूलेर ने रूस के इगोर कुनित्स्यिन को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया. अन्य मैच में फ्रांसीसी गिलेस सिमोन ने अर्जेंटीना के डेल पोर्टो को 4-6,07-6, 6-2, 7-6 से हराया. अमेरिकी डोनाल्ड यंग का मैच एंडी मरे से होगा.

दो दिन पहले सामंथा स्टोसुर और रूस की नादिया पेट्रोवा के बीच ग्रैंड स्लैम में अब तक का सबसे लंबा टाइब्रेकर हुआ. जो स्टोसुर 17-15 से हार गई. लेकिन मैच उन्होंने 6-2,6-7 और 6-3 जीत लिया. स्टोसुर ने कहा, "अमेरिकी ओपन में मेरा एक और रिकॉर्ड बना जो कि शानदार है. लेकिन शर्म की बात है कि मैं यह(टाइब्रेकर) नहीं जीत पाई."

स्टोसुर का अगला मैच फिर रुसी खिलाड़ी वेरा जोनावेरा से होगा. जर्मनी की अंगेलीक क्रेबर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. जबकि फ्लोरियान मायर रविवार को हार गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें