1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैच फिक्सिंग के आरोपों से भड़का श्रीलंका बोर्ड

२ मार्च २०११

पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के वर्ल्ड कप मैच हारने के बाद मैच फिक्सिंग की बातें सामने आई हैं, जिससे श्रीलंकाई बोर्ड ने भड़क कर इनकार किया है. बोर्ड ने इन रिपोर्टों को सरासर गलत बताया है.

तस्वीर: dapd

श्रीलंका के दो क्रिकेटरों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मैच भी शक के दायरे में आ चुका है.

श्रीलंका के राष्ट्रीय चैनल ने कयास लगाया था कि महेला जयवर्धने और तिलक समरवीरा के सस्ते में आउट हो जाने के बाद से मैच पर मेजबान टीम की पकड़ हल्की हो गई. चैनल ने सवाल उठाया था कि कहीं वे जान बूझ कर तो आसानी से आउट नहीं हो गए. चैनल ने यह भी कहा कि एक स्थानीय कारोबारी ने श्रीलंका की हार पर 18,000 डॉलर का दांव लगा रखा था. श्रीलंका यह मैच पाकिस्तान के हाथों 11 रन से हार गया.

श्रीलंकाई दर्शक निराश होंगेतस्वीर: AP

प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 277 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 266 रन ही बना पाई. इसके बाद से ही मैच फिक्सिंग की बातें सामने आने लगीं.

मैच फिक्सिंग नहीं हुई

इससे इनकार करते हुए श्रीलंका बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, “हमें इस बात का खेद है कि एक महत्वपूर्ण टेलीविजन चैनल ने अपने खास कार्यक्रम में कहा है कि श्रीलंका यह मैच इसलिए हार गया क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उसके दो बल्लेबाजों ने वक्त पर रन नहीं बनाए. इसने यह भी कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने जान बूझ कर खराब प्रदर्शन किया. इस तरह से टेलीविजन चैनल ने एक तरह से कहा है कि हमारे खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में शामिल हैं.”

बोर्ड ने कहा, “श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस कार्यक्रम की निंदा करता है, जिसके एंकर ने हमारे खिलाड़ियों के बारे में ऐसी बातें कही हैं. इससे वर्ल्ड कप के दौरान हमारी टीम के खिलाड़ियों का मनोबल गिरता है. हमारा बोर्ड इस चैनल के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जिसने हमारे दो खिलाड़ियों पर संगीन आरोप लगाए हैं.”

श्रीलंका ने इस मैच में नौ विकेट पर 266 रन बनाए, जिसमें जयवर्धने ने दो और समरवीरा ने एक रन बनाया. जयवर्धने पहले ही इस बात पर नाराजगी जता चुके हैं और कह चुके हैं कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे.

वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों पर इस बात की जांच चल रही है कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शुरू के ओवरों में क्यों बेहद धीमी गति से रन बनाए.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें