1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैच फिक्सिंग के आरोप बेबुनियाद: ऑस्ट्रेलिया

११ अक्टूबर २०११

सट्टेबाज मजहर माजिद के खुलासे से क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है. लंदन की एक अदालत में सुनवाई के दौरान उसने कई नाम लिए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने खिलाड़ियों का बचाव किया है.

सट्टेबाज का खिलाड़ियों पर आरोपतस्वीर: AP

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि लंदन की अदालत में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर जो मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए हैं वे बेबुनियाद हैं. उनका कहना है कि एक "संदिग्ध ख्याति" वाले शख्स के दावों पर ये आरोप लग रहे हैं. यह मामला तब सामने आया जब रुपर्ट मर्डोक के "न्यूज ऑफ द वर्ल्ड" अखबार के पत्रकार मजहर महमूद ने पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट कप्तान सलमान बट्ट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की सुनवाई के दौरान सबूत पेश किए. यह अखबार फोन हैकिंग के आरोपों के बीच जुलाई में बंद हो गया.

|साउथवर्क क्राउन कोर्ट में सुनाई गई रिकॉर्डिंग में सट्टेबाज मजहर माजिद आरोप लगाते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी मैच के कुछ अंश फिक्स करने के लिए तैयार हैं.

फंस चुके हैं पाकिस्तानी क्रिकेटरतस्वीर: AP

सदरलैंड ने कहा कि उन्हें माजिद की ईमानदारी पर संदेह है. सदरलैंड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह बयान या आरोप विचित्र हैं और यह ऐसे शख्स द्वारा लगाए जा रहे हैं जो संदिग्ध ख्याति का व्यक्ति है. यह बेबुनियाद आरोप हैं." सुनवाई के दौरान वह वीडियो दिखाया गया जो चोरी छिपे सट्टेबाज और महमूद के बीच बातचीत के दौरान रिकॉर्ड किया गया था.

इस वीडियो में महमूद सट्टेबाजों के भारतीय एजेंट के तौर पेश आता है. यह मुलाकात पिछले साल 18 अगस्त को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा गए टेस्ट मैच के पहले दिन हुई थी.

यह वीडियो गुप्त रूप से एक कार में फिल्माया गया. इस वीडियों में माजिद ने कहा कि वह पहले पत्रकार को दो नो बॉल करवा कर अपने आप को सिद्ध करेगा जिसकी कीमत दस हजार पाउंड होगी. इसके बाद अन्य गतिविधियों के लिए कम से कम डेढ़ लाख पाउंड देना होगा.

माजिद ने यह भी आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी "ब्रैक्ट्स" फिक्स करेंगे. यह मैच की वह अवधि होती है जब सट्टेबाज सट्टा लगाते हैं. उसने दावा किया, "ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सबसे बड़े हैं. उनके पास हर एक मैच में 10 ब्रैकेट्स हैं." उसने कहा है कि वह "ब्रैकेट" का इंतजाम कर सकता है, जिसकी कीमत 50,000 से लेकर 80,000 पाउंड हो सकती है. सदरलैंड ने कहा है कि खिलाड़ियों को अनुचित ढंग से बदनाम किया जा रहा है.

संकट में भज्जी और युवी

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह और युवराज ने उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें लंदन के सट्टेबाज मजहर माजिद ने दावा किया था कि उसकी पहुंच दोनों खिलाड़ियों तक हैं. हरभजन और युवराज ने कहा है कि उनकी कभी माजिद से मुलाकात नहीं हुई है.

माजिद ने "न्यूज ऑफ द वर्ल्ड" के पत्रकार मजहर महमूद से बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया था. स्टिंग ऑपरेशन के दौरान ये बातें रिकॉर्ड की गई थीं. हरभजन ने कार्रवाई की धमकी दी है, जबकि युवराज ने मुस्कुराकर उन आरोपों को खारिज कर दिया.

नागपुर में चैलेंजर सीरीज खेल रहे हरभजन ने कहा, "मैं नहीं जानता कि वह शख्स कौन है. मैं कभी उससे नहीं मिला. मैं जरूर उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा. मैं नहीं जानता कि वह कानूनी कार्रवाई होगी या फिर कुछ और."

भड़के युवराज

|युवराज ने इस आरोप को खारिज करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. युवराज ने लिखा, "...और यह माजिद कौन है! पूरी तरह से बकवास है. नहीं जानता...कभी नहीं मिला." मीडिया पर भी नाराजगी जताते हुए युवराज ने ट्विटर पर लिखा कि भारत की यही परेशानी है. दुनिया में कोई भी इंसान कुछ भी बकवास करता है वह यहां एक खबर बन जाती है.

भज्जी और युवी भी भड़के आरोपों परतस्वीर: AP

उन्होंने कहा कि अगर कोई कहे कि मुर्गे ने अंडा दिया, तो वह भी खबर बन जाती है. उसमें क्या सही होता है और क्या गलत, इस बात की कोई जांच नहीं करता. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माजिद ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम लिए हैं. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ और सलमान बट की पेशी के दौरान ये नए नाम सामने आए हैं.

रिपोर्ट: एएफपी/पीटीआई/आमिर अंसारी

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें