1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैच से पहले तनाव शीर्ष पर

३ मई २०११

चैंपियंस लीग के दूसरे चक्र के सेमीफाइनल में बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड की टक्कर. दोनों टीमों के बीच फुटबॉल के साथ खूब मार पीट हो रही है, अपशब्दों की भरमार हो रही है. अब नया विवाद सामने आया.

तस्वीर: dapd

रियाल मैड्रिड ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो जारी किया है. आरोप है कि पहले चक्र के सेमीफाइनल के दौरान बार्सिलोना के सेर्खियो बुस्केट्स ने रियाल के एक अश्वेत खिलाड़ी मार्शेलो को 'मोनो' यानी बंदर कहा. रियाल के अतिरिक्त कोच एटोर कारंका ने इसे नस्लीय टिपण्णी करार दिया है. वहीं बार्सिलोना के कोच पेप गुआर्डिओला ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा, ''मेरे खिलाड़ी पेशवर रुख और ईमानदारी का उदाहरण हैं.''

रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच दूसरे चक्र का सेमीफाइनल मंगलवार रात बार्सिलोना में खेला जाना है. मैड्रिड में खेले गए पहले सेमीफाइनल में बार्सिलोना 2-0 से जीता. ऐसे में रियाल मैड्रिड पर जीत का दबाव है. रियाल अब पूरी ताकत से मैदान पर उतरेगा.

दोनों टीमों के बीच पिछले मैच की बुरी यादें हैं. मैड्रिड में दोनों टीमों के बीच खूब मारपीट हुई. रियाल के पेपे और बार्सिलोना के अतिरिक्त गोलकीपर को रेड कार्ड मिला. मशहूर कोच मॉउरिन्हो को भी लाल कार्ड दिखाकर कोचिंग एरिया से बाहर कर दिया गया. मॉउरिन्हो मंगलवार को भी कोचिंग एरिया में दाखिल नहीं हो सकेंगे. रियाल का आरोप है कि रेफरियों ने बेवजह पेपे को रेड कार्ड दिखाया. पेपे के बाहर होने के बाद रियाल 10 खिलाड़ियों से खेलता रहा. बार्सिलोना और मेसी के आगे 10 खिलाड़ी हल्के पड़े. मेसी ने दो गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें