1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैडम तुसाद में रितिक रोशन का पुतला

२१ जनवरी २०११

रितिक रोशन मैडम तुसाद के म्यूजियम में पहुंच गए हैं. दुनियाभर में मशहूर मैडम तुसाद म्यूजियम के लंदन संस्करण में रितिक रोशन का मोम का पुतला लगाया गया है. अब तक यह सम्मान बॉलीवुड के पांच कलाकारों को मिल चुका है.

तस्वीर: UNI

इससे पहले शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और सलमान खान के पुतले मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाए जा चुके हैं.

37 साल के रितिक रोशन ने कहा कि वह अपना मोम का पुतला देखकर हैरान रह गए. उन्होंने लंदन में खुद अपने पुतले का अनावरण किया. इस मौके पर रितिक का पूरा परिवार उनके साथ मौजूद था. उनके पिता राकेश रोशन, मां पिंकी, नाना जे ओमप्रकाश, पत्नी सुजैन और दोनों बेटे लंदन पहुंचे हुए थे. रितिक ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं कि मेरा पूरा परिवार मेरे साथ इस अद्भुत पल में मौजूद है. मोम के पुतले से ज्यादा यह भावनाओं और गौरव की बात है. और मेरा परिवार इस सबको देखने के लिए यहां मौजूद है."

मैडम तुसाद के तीन भारतीय दिग्गजतस्वीर: AP

रितिक अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार को देते हैं. वह कहते हैं कि आज वह जो कुछ भी हैं अपने माता पिता, बहन और पत्नी की वजह से हैं. उन्होंने कहा, "मेरे परिवार ने ही मुझे बनाया है और मैं इस गौरव को अपने परिवार को समर्पित करता हूं."

बॉलीवुड के नए सुपर स्टार रितिक ने इस मौके पर मैडम तुसाद म्यूजियम की अपनी पहली यात्रा को भी याद किया, जब वह छोटे बच्चे थे. उन्होंने कहा, "मैं तब नौ साल का था. मैं लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहा था. तब मैं अपने नाना के साथ मैडम तुसाद म्यूजियम गया था. हमें 45 मिनट तक लाइन में खड़ा होना पड़ा था. मैं बेचैन हो रहा था और उत्साह में उछल कूद कर रहा था. मैं इतना बेचैन हो गया कि मैंने अपने नाना से कहा कि चलो घर चलते हैं, कल आएंगे. लेकिन वह इंतजार करते रहे. आज वह उसी तरह बेचैन और उत्साहित हैं जैसे मैं बचपन में उस दिन था."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें