1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैड्रिड मास्टर फेडरर की ऊंची छलांग

१४ मई २०१२

मैड्रिड मास्टर्स का खिताब अपने नाम करने के साथ रोजर फेडरर ने रैकिंग में रफाएल नडाल को पीछे छोड़ा. फेडरर अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं. कुछ ही दिन पहले फेडरर ने कहा था कि वह पूरी धमक के साथ लौट रहे हैं.

तस्वीर: dapd

एटीपी की ताजा रैंकिंग में रफाएल नडाल तीसरे पर हैं. पहले नंबर पर सर्बिया के नोवाक जोकोविच बने हुए हैं. स्पेन की धरती पर फेडरर ने मास्टर टाइटल जीतने के साथ ही स्पेनिश खिलाड़ी नडाल के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. नडाल और फेडरर अब तक अपने करियर में 74 टाइटल जीत चुके हैं. मैड्रिड मास्टर्स में राफा का प्रदर्शन खास नहीं रहा. वह शुरू में ही बाहर हो गए. इसके बाद वह छुट्टियों पर चले गए और मयोर्का द्वीप में मछलियां पकड़ते दिखाई पड़े.

दरअसल टेनिस जगत के तीनों धुरंधरों के सामने अब फ्रेंच ओपन की चुनौती है. इस महीने के अंत में पैरिस में फ्रेंच ओपन शुरू होगा. फेडरर भी मानते हैं कि पैरिस में साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम जीतना बड़ी चुनौती होगी."मैं फ्रेंच ओपन की मुश्किल से वाकिफ हूं. फोकस लगातार चौथा ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश करने वाले जोकोविच और मौजूदा चैंपियन राफा पर होगा. यह रोचक मुकाबला होगा. मैं भी ठीक खेल रहा हूं, चलिए देखिए क्या होता है."

फ्रेंच ओपन का नतीजा भले ही कुछ हो. जोकोविच पहले स्थान पर बने रहेंगे. उनके 11,200 अंक हैं. 9,430 अंकों के साथ फेडरर और 9,105 प्वाइंट वाले राफा उनसे काफी पीछे हैं.

शारापोवा (दाएं) और अजारेंका (बाएं)तस्वीर: AP

पुरुषों की रैकिंग में चौथे नंबर पर ब्रिटेन के एंडी मरे हैं और पांचवें स्थान पर फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा हैं. वहीं महिलाओं की रैंकिंग में रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने बड़ी छलांग लगाई है. ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल तक पहुंची शारापोवा अब दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बन चुकी हैं. चोटी पर बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका हैं.

अजारेंका को हरा कर मैड्रिड मास्टर्स जीतने वाली दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स छठे नंबर पर आ पहुंची हैं. बिना ग्रैंड स्लैम जीते कई महीनों तक नंबर एक की पदवी पर बैठी डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियाकी आठवें नंबर पर हैं. बीते साल फ्रेंच ओपन जीतकर तहलका मचा देने वाली चीन की ली ना वोजनियाकी के पीछे हैं.

ओएसजे/एएम (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें