1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैदान में हांफता अमीर रियाल

६ नवम्बर २०१३

रियाल मैड्रिड इन दिनों अपनी जगहंसाई करा रहा है. एक खिलाड़ी पर 10 करोड़ यूरो लुटाने के बाद टीम को लगा कि वो तहलका मचा देगी, लेकिन हकीकत है ये कि उस सौदे का एक एक यूरो बर्बादी जैसा लग रहा है.

तस्वीर: Reuters

मंगलवार रात चैंपियंस लीग के मुकाबले में रियाल का मुकाबला इटली के क्लब युवेंटस से हुआ. युवेंटस को रियाल की तुलना में कमजोर माना जा रहा था. लेकिन इतालवी क्लब ने रियाल की हालत खस्ता कर दी. ग्रुप बी का ये मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा.

मैच के दौरान एक बार फिर साफ हो गया कि रियाल मैड्रिड की रक्षापंक्ति बहुत कमजोर है. रियाल की इज्जत गोलकीपर और कप्तान इकर कासियास ने बचाई. अच्छे अटैक के लिए मूव बनाने में भी टीम को मुश्किल हुई. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, गारेथ बेल और करीम बेंजिमा जैसी अटैकिंग लाइन के बावजूद टीम दो ही गोल कर सकी. रियाल मैड्रिड ने मौजूदा सत्र से पहले 10 करोड़ यूरो में गारेथ बेल को खरीदा था. सौदे से रियाल ने बेल को सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. लेकिन अब धीरे धीरे टीम को अहसास हो रहा है कि बेल में वो बात नहीं.

अकेले पड़ते रोनाल्डोतस्वीर: Reuters

वहीं दूसरी तरफ युवेंटस के पास नए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल बजट ही 3.1 करोड़ यूरो का था. आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद टीम ने शानदार खेल दिखाया और साबित कर दिया कि सिर्फ पैसा फेंकने से खेल नहीं चमकता. मैच के बाद रियाल पर तंज कसते हुए युवेंटस के कोच एंटोनियो कॉन्टे ने कहा, "हमने दिखा दिया कि मैदान पर खेलना खरीदारी की ताकत से ज्यादा अहम है. ट्रांसफर के सौदों का असर इस मैच में दिखाई ही नहीं पड़ा."

रियाल मैड्रिड साल 2000 से अब तक खिलाड़ियों को खरीदने में एक अरब यूरो खर्च कर चुका है. रियाल ने ज्यादार मौकों पर स्टार खिलाड़ी खरीदे. लेकिन इसके बावजूद टीम 2002 के बाद से अब तक चैंपियंस लीग फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है. बीते 12 सालों में रियाल ने सिर्फ 2000 और 2002 में चैंपियंस लीग जीती. इसके बाद टीम कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी.

मंगलवार रात हुए एक और मुकाबले में चैंपियंस लीग की मौजूदा विजेता टीम बायर्न म्यूनिख ने चेक गणराज्य के क्लब विक्टोरिया प्लजेन को 1-0 से हराया. जीत के साथ ही जर्मन क्लब बायर्न चैंपियंस लीग के अगले दौर में पहुंच गई है. अब टीम नॉक आउट खेलेगी. बार्यन ने ग्रुप डी के सभी चार मैचे जीते और टीम 12 अंकों के साथ चोटी पर रही. ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रही टीम मैनचेस्टर सिटी ने भी नॉक आउट में कदम रख दिया है. मंगलवार को मैनचेस्टर सिटी ने सीएसकेए मॉस्को को 5-2 से हराया. ड्रॉ की वजह रियाल मैड्रिड और पैरिस सेंट जरमान अगले दौर में फिलहाल नहीं पहुंच सकी हैं.

बायर्न का विजय अभियान जारीतस्वीर: picture-alliance/dpa

बुधवार को पिछले साल चैंपियंस लीग की उपविजेता टीम बोरुसिया डॉर्टमुंड आर्सेनल से भिड़ेंगी. चेल्सी भी जर्मन क्लब शाल्के से पार पाने की कोशिश करेगी और ग्रुप एच में बार्सिलोना का सामना इटली के एसी मिलान से होगा.

ओएसजे/एजेए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें