1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैनचेस्टर यूनाइटेड के सामने शिकारी शाल्के

२६ अप्रैल २०११

चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में मंगलवार को जर्मन क्लब शाल्के का सामना इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से होगा. शाल्के मैनेचेस्टर यूनाइटेड पर भारी दिखता है. मैन-यू का शिकार करने के इरादे से टीम ने घरेलू लीग को अनदेखा किया.

तस्वीर: Picture alliance/M.i.S.-Sportpressefoto

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के पिछले कुछ मैचों में शाल्के-04 ने बेहद औसत प्रदर्शन किया. टीम ने बड़े और नामी खिलाड़ी मैदान पर उतारे ही नहीं. कोच राल्फ रांगनिक की आंखों में चैंपियंस के फाइनल में पहुंचने का सपना है इसीलिए उन्होंने अपने बड़े खिलाड़ियों को चोटिल होने बचाया.

टीम की कमान दुनिया के सबसे बेहतरीन गोलकीपरों में शुमार मानुएल नोएर के हाथ में है. नोएर को वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव भी है और कीपिंग में उनके सानी फिलहाल रियाल मैड्रिड के कप्तान कासियास ही दिखाई पड़ते हैं. नोएर शाल्के के लिए यह आखिरी बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे हैं. जल्द ही वह दूसरे जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख से जुड़ने जा रहे हैं. ऐसे में वह जीत के साथ विदा लेना चाहते हैं. पुराने योद्घा की तरह मैदान पर डटे राउल शाल्के का मुख्य पावर हाउस हैं. उनके साथ जोएल माटिप और आत्सुडो आचिदा भी घातक जोड़ी भी है.

वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड के सिर पर बदकिस्मती की फिक्र भी सवार है. टीम जर्मन क्लब के खिलाफ हार का सिलसिला तोड़ना चाहती है. उसके पास वेन रूनी, पेट्रिस इवारा, माइकल ओवन और फाबियो जैसे स्टार हैं. इन्हीं समीकरणों के बीच मंगलवार को शाल्के के सामने एलेक्स फर्गुसेन का क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड है.

जर्मनी और इंग्लैंड के बीच फुटबॉल को लेकर कट्टर प्रतिस्पर्द्धा है. कोई भी एक दूसरे से किसी कीमत पर हारना नहीं चाहता. लेकिन इंग्लिश मीडिया को मैनचेस्टर यूनाइटेड की फिक्र हो रही है. कहा जा रहा है कि पहले 10 मिनट में शाल्के के खेल देखकर पता चल जाएगा कि शाल्के जीतेगा या नहीं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें