1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैनचैस्टर के साथ ही रहूंगा: रोनाल्डो

७ अप्रैल २००९

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उन नयी अटकलों का खंडन किया है कि वो मैनचेस्टर यूनाईटेड को छोड़ कर रिएल मैड्रिड में शामिल हो रहे हैं.

रोनाल्डो का मैनचैस्टर से जाने से साफ़ इंकारतस्वीर: AP

हाल की रिपोर्टों से पता चला था कि रिएल मैड्रिड क्लब ने रोनाल्डो को करोड़ो का ऑफर दिया है.

रोनाल्डो ने मीडिया को सोमवार को बताया कि वो अपने क्लब यानी मैनचैस्टर युनाइटेड में ख़ुश हैं और ये सही क्लब है.

क्लब के प्रमुख सर अलेक्स फरगुसन ने रोनाल्डो के पाला बदलने की ख़बरों को शोचनीय बताया और रोनाल्डो के फॉर्म में लौटने की तारीफ़ की.

उन्होने कहा कि हम तीन टूर्नामेंटो में उपस्थित हैं और उन्हें जीत भी सकते हैं और रोनाल्डो को पता है कि वो सही क्लब के साथ हैं. वो इस बात को समझते हैं.

फरगुसन ने कहा कि रोनाल्डो लय पा गए हैं वे गोल बना रहे हैं और क्लब के लिए ये खुशी की बात है. क्योंकि आगे के सारे मैच अहम हैं. और रोनाल्डो सहित टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए ये एक ख़ास बात है. रोनाल्डो के इस सीज़न में गोलों की संख्या 20 हो गयी है. और मैनचेस्टर युनाइटेजड प्रीमियर लीग में टॉप पर है.

रोनाल्डो ने कहा कि पिछली गर्मियों में उन्होने रिएल मैड्रिड का ऑफर ठुकरा दिया था और ये उन्होंने ठीक ही किया. उनके मुताबिक वो इस सीज़न के आगे भी मैनचैस्टर युनाइटेड के लिए खेलते रहेंगे.

रिपोर्ट- एजेंसियां

संपादन- एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें