एक करोड़ सत्तर लाख यूरो में ब्लिंड का आना तो अपेक्षित था लेकिन फालकाओ मैनयू के लिए अप्रत्याशित सफलता रही. फालकाओ ने कहा, "इस सीजन में लोन पर मैनयू की टीम में शामिल होने पर मैं खुश हूं. मैनचेस्टर यूनाइटेड दुनिया का सबसे बड़ा क्लब है और फिर से शीर्ष पर पहुंचने के लिए दृढ़ है."
रिपोर्टों के मुताबिक यूनाइटेड फालकाओ के लिए मोनाको को एक करोड़ यूरो की ट्रांसफर फीस देने पर सहमत हुआ, वह भी सिर्फ एक सीजन के लिए. हालांकि मैनयू के पास विकल्प है कि वह साढ़े पांच करोड़ यूरो देकर इस डील को स्थायी बना ले.
घुटने में गंभीर चोट के कारण फालकाओ वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे. सोमवार शाम को उनका मेडिकल चेकअप हुआ जिसके बाद मंगलवार सुबह क्लब ने इस करार की पुष्टि की. पिछले सप्ताह मैनयू ने रियाल मैड्रिड से आंखेल डी मारिया को खरीदने के लिए रिकॉर्ड साढ़े सात करोड़ यूरो दिए थे. और खरीद फरोख्त की इस दौड़ में उन्होंने ब्लिंड को भी ले लिया. 24 साल के ब्लिंड रक्षापंक्ति या मिडफील्डर के तौर पर खेल सकते हैं. वह इस साल वर्ल्ड कप में खेलने वाली नीदरलैंड्स की टीम में शामिल थे. उन्होंने कहा, "मैनचेस्टर यूनाइटेड में आना उनके लिए बड़ा सम्मान है. लुई फान गाल बहुत ही शानदार कोच हैं. मैंने उनके साथ आयक्स में काम किया है और नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय टीम के दौरान भी. और मैं दुनिया के सबसे बड़े क्लब में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं."
रिकॉर्ड खर्च
फालकाओ और ब्लिंड की खरीद के साथ क्लब ने इस सीजन में कुल 15 करोड़ पाउंड खर्च किए हैं. 20 बार इंग्लिश चैंपियन रह चुके मैनचेस्टर यूनाइटेड को पिछले सीजन में सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था. इंग्लैंड के फॉरवर्ड खिलाड़ी वेलबेक लंबे कॉन्ट्रैक्ट पर आर्सेनल के साथ गए हैं. वहीं चिकारितो यानि छोटी मटर के नाम से मशहूर मेक्सिको के स्ट्राइकर हैर्नान्डेस लोन पर मैनयू से रियाल मैड्रिड में शामिल हुए हैं.
यूरोप में गर्मियों के अंत के साथ क्लब फुटबॉल मुकाबले शुरू होते हैं. मुकाबले शुरू होने से पहले ट्रांसफर विंडो खुलती है. इस दौरान क्लब खिलाड़ियों को खरीद या बेच सकते हैं. एक नजर फुटबॉल जगत के 10 बड़े ट्रांसफरों पर.
तस्वीर: Adrian Dennis/AFP/Getty Imagesबिजली की रफ्तार से दौड़ने वाले गेरेथ बेल ट्रांसफर फीस के लिहाज से दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर हैं. 2013 में उन्हें स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड ने करीब 10 करोड़ यूरो में खरीदा. बेल स्कॉटलैंड के क्लब टॉटेनहेम हॉटस्पर से मैड्रिड आए.
तस्वीर: picture-alliance/dpaबेल से पहले पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर थे. रोनाल्डो 2009 में मैनचेस्टर यूनाइटेड से रियाल मैड्रिड आए. इस प्रतिभाशाली स्ट्राइकर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए रियाल ने 9.4 करोड़ यूरो चुकाए.
तस्वीर: FRANCISCO LEONG/AFP/Getty Imagesउरुग्वे के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज जितने बदनाम दांत काटने के लिए हैं, उतनी ही तारीफ वो अपने खेल से बटोरते हैं. लगातार तीन बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी बार्सिलोना ने इस सत्र में सुआरेस को 8.8 करोड़ यूरो में खरीदा. वह इंग्लिश क्लब लीवरपूल से बार्सिलोना पहुंचे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpaवर्ल्ड कप से चमके कोलंबिया के स्टार अटैकिंग मिडफील्डर खामेज रोड्रिगेज के लिए रियाल मैड्रिड ने 7.95 करो़ड़ यूरो चुकाए. 2014 में वर्ल्ड कप के गोल्डन बूट खामेज एएस मोनाको से मैड्रिड पहुंचे.
तस्वीर: picture alliance/AP Photoइस वक्त दुनिया के बेहतरीन विंगरों में गिने जाने वाले अर्जेंटीना के आंखेल डी मारिया को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 7.5 करोड़ यूरो में खरीदा. 2013-14 में रियाल मैड्रिड को चैंपियंस लीग जिताने वाले डी मारिया ने अर्जेंटीना का वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाने में भी बड़ी मदद की. चोट की वजह से नंबर 7 डी मारिया फाइनल नहीं खेल सके.
तस्वीर: Juan Mabromata/AFP/Getty Imagesफुटबॉल का महान सितारा, दुनिया के सबसे बेहतरीन मिडफील्डर और फ्रांस के कप्तान रह चुके जिनेदिन जिदान को 2001 में रियाल मैड्रिड ने इटली के क्लब जुवेंटस से 7.5 करोड़ यूरो में खरीदा. 2006 के वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने वाले जिदान अब रियाल मैड्रिड के विशेष सलाहकार हैं.
तस्वीर: picture alliance/AP Photoस्वीडन के स्ट्राइकर स्लाटन इब्राहिमोविच को 2009 में बार्सिलोना ने इटली के क्लब इंटर मिलान से 6.9 करोड़ यूरो में खरीदा. हालांकि इब्राहिमोविच बार्सिलोना के साथ लंबी पारी नहीं खेल सके. अकेले खेल को पलटने की क्षमता रखने वाला यह खिलाड़ी वापस मिलान लौट गया. अब वह फ्रेंच क्लब पेरिस सॉं जर्मां के लिए खेलते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa2009 में रियाल मैड्रिड के ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर काका को 6.5 करोड़ यूरो में एसी मिलान से खरीदा. जबरदस्त खेल और शालीन व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्ध काका 2012-13 तक रियाल के लिए खेले. इसके बाद वह मिलान लौट गए. फिलहाल काका साओ पाउलो के लिए खेल रहे हैं.
तस्वीर: imago/Gribaudi/ImagePhotoसुआरेस के जोड़ीदार और उरुग्वे के स्ट्राइकर एडिन्सन कवानी को बीते साल पेरिस सॉं जर्मां ने 6.4 करोड़ यूरो में इटैलियन क्लब नैपोली से खरीदा. वह फ्रांसीसी क्लब के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
तस्वीर: Getty Imagesघुंघराले बालों वाले ब्राजील के डाविड लुइस इस वक्त दुनिया के सबसे महंगे डिफेंडर हैं. उन्हें 2014 में पेरिस सॉं जर्मां ने 6.26 करोड़ यूरो में इंग्लिश क्लब चेल्सी से खरीदा.
तस्वीर: Reuters
एएम/एजेए (एएफपी)