1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैर्केल और पुतिन करेंगे साझा बाजार पर चर्चा

२६ नवम्बर २०१०

रूस के प्रधानमंत्री व्लादीमीर पुतिन बर्लिन में जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल से मिल रहे हैं. दोनों नेताओं की बातचीत के केंद्र में पारस्परिक संबंधों के अलावा आर्थिक और ऊर्जा नीति होगी.

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केलतस्वीर: AP

चांसलर मैर्केल और प्रधानमंत्री पुतिन की भेंट में यूरोपीय रूसी मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने का पुतिन का प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. वे जर्मन अर्थव्यवस्था के पूर्वी आयोग और औद्योगिक नेताओं की एक कांग्रेस को भी संबोधित करेंगे जिसमें वे रूस और यूरोपीय संघ का साझा बाजार बनाने के अपने प्रस्ताव के बारे में बोलेंगे.

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल और रूसी प्रधानमंत्री व्लादीमीर पुतिनतस्वीर: AP

इस प्रस्ताव पर चांसलर अंगेला मैर्केल की प्रतिक्रिया संयमित रही है. उन्होंने कहा कि रूस के पिछले कदम सही दिशा में संकेत नहीं करते. सबसे पहले मॉस्को को विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बनना होगा.

चांसलर के विपरीत विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने पुतिन के प्रस्ताव का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, "रूसी प्रधानमंत्री का सुझाव दिखाता है कि हमारे सामरिक लक्ष्य एक दूसरे से काफी निकट हैं. हम रूस के साथ व्यापक और समारिक सहयोग को आर्थिक क्षेत्र में भी बढ़ाना चाहते हैं."

जर्मन सरकार के रूस संयोजक आंद्रेयास शॉकेनहोफ ने स्पष्ट किया है कि मुक्त व्यापार के लिए कानूनी स्पष्टता पूंजी निवेश की सुरक्षा और साझा मूल्यों की जरूरत है. ये शर्तेंअभी तक पूरी नहीं हुई हैं.

जर्मन अर्थव्यवस्था के पूर्वी आयोग के प्रमुख क्लाउस मांगोल्ड ने पुतिन के प्रस्ताव को एक बहुत अच्छा विचार बताया है लेकिन उस पर होने वाली बातचीत का मुख्य लाभ वीजा, कस्टम, नौकरशाही और व्यापारिक बाधाओं को दूर करने में देखते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें