मैर्केल की अफ्रीका यात्रा में प्रवासी मुद्दा छाया रहा
३१ अगस्त २०१८
एक अच्छी जिंदगी की चाह में अफ्रीकी देशों से हर साल बड़ी संख्या में लोग यूरोप पहुंचते हैं. अंगेला मैर्केल समेत कई यूरोपीय नेता अब ये मानने लगे हैं कि अगर अफ्रीका में निवेश बढ़ेगा तो माइग्रेशन में कटौती होगी.
विज्ञापन
जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल के तीन दिवसीय अफ्रीकी दौरे का आखिरी पड़ाव रहा नाइजीरिया. यहां उन्होंने देश के राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी से मुलाकात की. इस अफ्रीका यात्रा में मैर्केल जर्मन कंपनियों के दर्जन भर अधिकारियों के साथ घाना और सेनेगल भी गईं. ये देश अफ्रीकी महाद्वीप में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं हैं. यूरोप में अफ्रीकी देशों से हर साल बड़ी तादाद में प्रवासी आते हैं. जिसके चलते अब कई यूरोपीय नेता ये मानने लगे हैं कि अगर पश्चिम अफ्रीकी देशों में निवेश को बढ़ाया जाए तो इन प्रवासियों की संख्या में कमी आएगी. मैर्केल भी इसी उद्देश्य के साथ अफ्रीका की यात्रा पर गई थीं ताकि वहां मौजूद निवेश अवसरों को प्रोत्साहन दिया जा सके. मैर्केल ने इकोनॉमिक कम्युनिटी ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स (ईसीओडब्लयूएएस) के अध्यक्ष ज्यां-क्लाउद ब्राऊ से भी मुलाकात की.
ये हीरे वरदान भी हैं और अभिशाप भी
अफ्रीकी देश सिएरा लियोन ने एक हीरे को 65 लाख डॉलर में बेचा है. अधिकारी कहते हैं कि इससे मिलने वाली रकम विकास कार्यों पर खर्च होगी. जानते हैं दुनिया के सबसे बड़े और कीमती हीरों के बारे में.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo
कीमती हीरा कर दिया दान
एमानुएल मामोह यूं तो एक पादरी हैं, लेकिन अपने खाली समय में वह खनन का काम भी करते हैं. मार्च में उन्हें 709 कैरट का एक हीरा मिला था, जिसे उन्होंने सरकार के हवाले कर दिया. इस हीरे को 65 लाख डॉलर बेचा गया है. इससे मिलने वाली राशि को स्थानीय स्तर पर विकास परियोजनाओं में लगाया जाएगा.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo
सिएरा लियोन का सितारा
1972 में सिएरा लियोन में एक बड़ा हीरा मिला, जिसे 'सिएरा लियोन का स्टार' नाम दिया गया. बिना तराशे इस हीरे का वजन 969 कैरेट था और उसे 17 भागों में विभाजित किया गया था. हीरों से मालामाल सिएरा लियोन की गिनती दुनिया के सबसे गरीब देशों में होती है. हीरे का अवैध व्यापार इस देश में गृहयुद्ध की वजह बना और इस दौरान हजारों लोग मौत के मुंह में चले गए.
तस्वीर: Imago/ZUMA/Keystone
बोत्सवाना: सबसे कीमती हीरों की दुनिया
अगर सबसे कीमत और बड़े हीरे की बात की जाए तो बोत्सवाना पहले नंबर पर आता है. वहाँ से 1,111 कैरेट का हीरा मिला था, जो एक टेनिस की गेंद जितना बड़ा था. यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा है. उसी खान में से बाद में और भी दो बड़े और उच्च गुणवत्ता हीरे मिले थे.
दुनिया का सबसे महंगा हीरा दक्षिण अफ्रीका से मिला. पिंक स्टार नाम का यह हीरा 7.12 करोड़ डॉलर में बिका था. 132.5 कैरट के इस हीरे को तराशने में दो साल लगे. अब 59.6 कैरट के इस गुलाबी हीरे को दुनिया का सबसे नफीस हीरा समझा जाता है.
तस्वीर: Reuters
हीरे महिलाओं के सबसे अच्छे दोस्त
अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर आकर्षक और चमकदार हीरों से प्यार की वजह से मशहूर थीं. 2011 में उनके निधन के बाद उनका एक नेकलेस सेट 14 करोड़ डॉलर में बिका. हाल ही के वर्षों में हीरे की मांग बढ़ी है और उनकी कीमतें भी इजाफा हुआ है. बढ़ती कीमतें अफ्रीका के लिए उम्मीद की किरण हैं.
तस्वीर: picture alliance/dpa/C. Melzer
ग्लैमर और ऐशो आराम से दूर
हीरे की खोज में यह गरीब मजदूर जिम्बाब्वे की खदानों में बेलचों और हाथों से जमीन खोदने में व्यस्त हैं. उन्हें हमेशा यह उम्मीद रहती है कि कोई एक हीरा उन्हें गरीबी के दलदल से निकाल देगा. लेकिन इस काम में मुनाफा वही लोग कमाते हैं जो बड़ी-बड़ी मशीनों और बड़े निवेश के साथ वहां खनन में लगे हैं.
तस्वीर: AP
6 तस्वीरें1 | 6
कई अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी अफ्रीका देशों में अब रुचि दिखा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक अफ्रीका की जनसंख्या साल 2050 तक दोगुनी हो जाएगी. फिलहाल तो नाइजीरिया में लोगों के लिए मौके खोजना आसान नहीं है. कुछ नाइजीरियाई लोग वर्ल्ड पॉवर्टी क्लॉक के उस डाटा पर भी चिंता प्रकट करते हैं, जिसमें कहा गया है कि उनका देश गरीबी से जूझते लोगों की संख्या में भारत को पीछे छोड़ देगा. गरीबी के अतिरिक्त देश में भ्रष्टाचार भी एक बड़ी समस्या है. साल 2017 के एक आंकड़ें मुताबिक एक-तिहाई नाइजीरियाई लोग विदेश में जाकर काम करने को ज्यादा तवज्जो देते हैं.
इस बीच ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेजा मे ने नाइजीरिया को मदद करने के लिए फ्रांस के साथ एक प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की है.