1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तीसरी बार मैर्केल

१७ दिसम्बर २०१३

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल को तीसरी बार चांसलर चुन लिया गया है. जर्मन संसद बुंडेसटाग में इस मुद्दे पर हुई वोटिंग में उन्हें भारी बहुमत से नई सरकार का मुखिया चुना गया. संसदीय चुनावों के करीब तीन महीने बाद यह फैसला हुआ.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

चांसलर अंगेला मैर्केल की सीडीयू-सीएसयू और एसपीडी पार्टियों ने सोमवार को गठबंधन समझौते पर दस्तखत किए. संसद में 59 वर्षीया मैर्केल के चुनाव के लिए प्रस्ताव पेश हुआ. संसद का अधिवेशन शुरू करते हुए संसद अध्यक्ष नॉर्बर्ट लामर्ट ने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप राष्ट्रपति योआखिम गाउक ने चुनाव के लिए मैर्केल के नाम का प्रस्ताव दिया है. इस पर संसद में बजी तालियों की गड़गड़ाहट पर टिप्पणी करते हुए लामर्ट ने कहा कि प्रदर्शनात्मक तालियां चुनाव की जगह नहीं ले सकतीं.

चांसलर के लिए संसद में गुप्त मतदान होता है. मैर्केल को चुने जाने के लिए सिर्फ सामान्य बहुमत की जरूरत थी, जो 316 सदस्यों की है. 631 सदस्यों वाली संसद में सीडीयू-सीएसयू और एसपीडी गठबंधन के 504 सदस्य हैं.

मतदान के बीच मंत्रणातस्वीर: Reuters

तीसरी बार चांसलर बनने के बाद बुधवार को वे पहले दौरे पर पेरिस जाएंगी. फ्रांस के साथ जर्मनी के गहरे रिश्ते हैं लेकिन फ्रांसोआ ओलांद के राष्ट्रपति बनने के बाद से उनमें पुरानी गर्मी नहीं देखी जा रही है.

मैर्केल के नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक मंगलवार शाम के लिए तय की गई है. इसमें नई सरकार की नई नियुक्तियों पर फैसला लिए जाने की संभावना है. नई सरकार में एसपीडी के जिगमार गाब्रिएल उप चांसलर और अर्थनीति मंत्री होंगे जबकि फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर नए विदेश मंत्री होंगे.

एमजे/आईबी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें