कई प्रमुख भारतीय समाचार प्रकाशकों ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के द्वारा डेरा प्रमुख की फिल्म 'एमएसजी: मैसेंजर ऑफ गॉड' को हरी झंडी ना दिए जाने को प्रमुखता से छापा है. पहले इक्जामिनिंग कमेटी और फिर रिव्यूइंग कमेटी ने फिल्म को रिलीज ना किए जाने का निर्णय लिया है. अब फिल्म के निर्माता इसे एफसीएटी यानि फिल्म सर्टिफिकेशन एपीलेट ट्राइब्यूनल के पास भेज सकते हैं. एफसीएटी ही इसके रिलीज पर अंतिम फैसला दे सकती है.
एमएसजी को रोके जाने के पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि इससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है और फिल्म में डेरा प्रमुख खुद भगवान के अवतार के रुप में कई चमत्कार करते हुए दिखाए गए हैं. इस बात का कई सिख संगठन विरोध कर रहे हैं. 16 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार इस फिल्म के मुख्य अभिनेता, निर्माता और निर्देशक खुद 47 वर्षीय गुरमीत राम रहीम ही हैं.
अनुयायिओं का बधियाकरण
डेरा प्रमुख के खिलाफ भारतीय पुलिस की जांच भी चल रही है. गुरमीत राम रहीम पर आरोप है कि उन्होंने अपने 400 से ज्यादा अनुयायिओं का जबरन बधियाकरण कराया. उनकी दलील थी कि इससे वे ईश्वर के ज्यादा करीब हो सकेंगे. राम रहीम के अनुयायी रहे हंस राज चौहान ने गुरू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. चौहान के वकील नवकिरन सिंह ने आश्रम में ही ऑपरेशन करवाए जाने के मुद्दे पर समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "उन्हें कहा गया था कि जो लोग बधिया करवा लेंगे, वे भगवान से मिल पाएंगे."
वकील ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा आश्रम में ऐसे ऑपरेशन किए जाने का सिलसिला साल 2000 से ही जारी था. भारत में अपराधिक मामलों की जांच की प्रमुख एजेंसी सीबीआई डेरा प्रमुख के खिलाफ आपराधिक धमकी और गंभीर शारीरिक चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर चुकी है. इसके पहले से ही राम रहीम पर 2002 में एक पत्रकार की हत्या का षड़यंत्र रचने और महिला अनुयायिओं के यौन शोषण के मामले में ट्रायल चल रहा है.
डेरा सच्चा सौदा खुद को एक समाज कल्याण और आध्यात्मिक संस्था बतात है. डेरा की वेबसाइट पर गुरमीत राम रहीम को एक संत, लेखक, वैज्ञानिक, खोजी, दार्शनिक, परोपकारी, शांति सक्रियतावादी और "सर्वोच्च मानवतावादी" बताया गया है. अब उनके परिचय में अभिनेता भी जुड़ जाएगा क्योंकि अपनी आने वाली फिल्म में वह अपराधियों की पिटाई करते हुए, गीत गाते हुए भी दिख रहे हैं.
नवंबर 2014 में हरियाणा के ही एक दूसरे धर्मिक गुरू बाबा रामपाल को पुलिस ने काफी लंबी और हिंसक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया था. उन पर हत्या का आरोप था और वह अपने आश्रम में ही छिपे हुए थे. आश्रम के बाहर उनके अनुयायी पुलिस के सामने मानव दीवार बन कर खड़े थे. इसके अलावा पंजाब में एक गुरू के मृत शरीर को फ्रीजर में सुरक्षित रखने के लिए उनके मानने वाले कोर्ट में मुकदमा लड़ रहे हैं. अनुयायिओं का मानना है कि उनके गुरू मृत नहीं, बल्कि ध्यान में हैं.
आरआर/आईबी (एएफपी, पीटीआई)
भारत में ऐसे धर्म गुरुओं की कोई कमी नहीं. कई ऐसे हैं जिन्होंने खुद ही को भगवान घोषित कर दिया है, तो कुछ ऐसे जिनकी कथनी और करनी में बड़ा फर्क देखने को मिलता है. एक नजर पाखंड में घिरे इन आरोपियों पर.
तस्वीर: Imago/Zuma Pressडेरा सच्चा सौदा के कर्ता धर्ता गुरमीत राम रहीम सिंह खुद को हर संप्रदाय के भगवान का संदेशवाहक करार देते हैं. राम रहीम सिंह के खिलाफ बलात्कार के मामले दर्ज हैं. आरोप है कि उन्होंने बलात्कार के बाद मामले को दबाने के लिए हत्याएं भी करवायीं. 2002 के एक मामले में वह बलात्कार के दोषी करार दिये गये हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Topgyalसूट और टाई में रहने वाले जाकिर नाइक इस्लाम के उपदेशक हैं. उन पर कट्टरपंथी सलाफी इस्लाम को फैलाने का आरोप है. आरोप यह भी है कि जुलाई 2016 में ढाका के कैफे आतंकवादी हमला करने वाले नाइक से प्रभावित थे. नाइक 2016 से भारत से बाहर हैं. उनके खिलाफ भारतीय एजेंसियों ने नोटिस जारी किया है.
तस्वीर: cc-by-maapu 2.0भारतीय संस्कृति में मां शब्द बेहद पवित्र माना जाता है. लेकिन कुछ ढोंगी इसका दुरुपयोग करने से नहीं चूके. ताजा मामला राधे मां का है. दहेज के आरोप के बाद अब राधे पर जबरन उगाही के आरोप हैं. पंजाब पुलिस ने जांच शुरू की.
तस्वीर: radhemaa.com2016 में उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस कार्रवाई में रामवृक्ष यादव मारा गया. असल में प्रशासन अवैध जमीन को छुड़वाने गया था, इसी दौरान रामवृक्ष यादव की स्वाधीन भारत सुभाष सेना के हथियारबंद गुंडों ने फायरिंग कर दी.
तस्वीर: Getty Images/AFPखुद को संत कहने वाले रामपाल का विवाद सबसे ताजा है. उन पर हत्या के षडयंत्र, खुद को आश्रम में बैरिकेड करने और पेट्रोल बम और अन्य हथियार रखने के आरोप लगाए गए हैं. इनके आश्रम में महिलाओं के टॉयलेट में कैमरे लगे मिले हैं.
तस्वीर: Getty Images/Afp/Sajjad Hussainदो सितंबर 2013 से आसाराम जेल में बंद हैं. एक नाबालिग के यौन शोषण के मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा भी आसाराम पर कई दूसरे आरोप हैं.
तस्वीर: Sam Panthaky/AFP/Getty Images2010 में अभिनेत्री युवरानी के साथ सेक्स स्कैंडल में फंसे थे. बलात्कार के आरोपों में घिरे नित्यानंद का सितंबर 2014 में बैंगलुरू के अस्पताल में पौरुष परीक्षण किया गया. कर्नाटक हाईकोर्ट के पोटेंसी टेस्ट के आदेश के खिलाफ नित्यानंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की थी लेकिन इसे सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया.
तस्वीर: AFP/GettyImages/M. Kiranकांची कामकोटी पीठ के 69वें शंकराचार्य को नवंबर 2004 में मंदिर के मैनेजर शंकररमण की हत्या के षडयंत्र के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. 26 अक्टूबर 2005 को सुप्रीम कोर्ट ने यह मुकदमा तमिलनाडु से हटा कर पुदुचेरी भेजा. हालांकि बाद में वह बरी हो गए.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M.Lakshmanउत्तर प्रदेश में धांधली और धोखेबाजी के सिलसिले में अप्रैल 2012 के दौरान निर्मल बाबा पर केस दर्ज किया गया है. इन्हें टीवी पर लोगों को अजीबोगरीब राय देते देखा जाता रहा है, मसलन समोसे के साथ तीखी नहीं मीठी चटनी खाएं तो सभी दुखों का निवारण हो जाएगा.
तस्वीर: Screenshot2005 में सत्य साईं बाबा के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दर्ज किया गया. 27 साल के आल्या राम ने उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इस पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनी पर अगले ही साल राम ने मुकदमा वापस ले लिया.
तस्वीर: AP