1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मॉस्को हमले की विश्व भर में निंदा

२४ जनवरी २०११

मॉस्को के हवाई अड्डे पर आत्मघाती बम धमाके की विश्व भर में कड़ी निंदा हुई. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने हमले की निंदा करते हुए उसे को कायराना बताया है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

चांसलर मैर्केल ने रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव को भेजे गए शोक संदेश में कहा, मुझे यह घृणित खबर मिली है कि मॉस्को के हवाई अड्डे पर हुए कायराना हमले में बहुत से लोग मारे गए हैं और ढेर सारे घायल हुए हैं. जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने एक बयान में कहा, "मैं इस भयानक और खूनी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. कुछ भी इस बर्बर कार्रवाई को उचित नहीं ठहरा सकता."

मैर्केल ने शोक जतायातस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मनी और फ्रांस ने हमले को बर्बर बताया जबकि ब्रिटेन ने हमले पर क्षोभ व्यक्त किया है.. फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी के कार्यालय ने एक बयान में कहा, "गणतंत्र के राष्ट्रपति इस बर्बर और कायराना आतंकवादी कार्रवाई के बाद रूस के अधिकारियों को फ्रांस की पूरी एकजुटता का आश्वासन देते हैं."

नाटो के महासचिव आंदर्स फो रासमुसेन ने रूस के साथ पश्चिमी सैनिक सहबंध की एकजुटता जताई है. उन्होंने दोमोदेदोवो हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती हमले के बाद जारी एक बयान में कहा, "इस लड़ाई में हम एक साथ हैं." उन्होंने कहा कि यह एक साझा खतरा है जिसका मुकाबला हमें मिलजुल कर करना है.

यूरोपीय संसद के अध्यक्ष जेर्जी बुजेक ने रूस की जनता के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने "हाल के दिनों में बार बार इस तरह की अमानवीय कार्रवाईयों को झेला है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें