1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोटरसाइकिल पर सवार हुआ गूगल मैप

९ दिसम्बर २०१७

नए इलाके में जाते ही गाड़ी या मोटरसाइकिल रोक कर ये पूछना कि, फलां जगह कहां पड़ेगी? भारत में यह बड़ा आम है. इसी मुश्किल को दूर करने के इरादे से गूगल अब टू व्हीलरों के लिए खास मैप मोड लेकर आ रहा है.

Indien Lichtfest Diwali
तस्वीर: Reuters

2016 में चीन को पीछे कर भारत दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया बाजार बन गया. देश में करोड़ों दोपहिया वाहन है. हर साल लाखों नए टू व्हीलर खरीदे जा रहे हैं. कारों में नेवीगेशन सिस्टम आने लगा है. पुरानी गाड़ियों में अगर नेवीगेशन न भी हो तो ड्राइविंग सीट के आस पास फोन रखकर रास्ते का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन मोटरसाइकिल और स्कूटी वालों के लिए ऐसा करना मुश्किल होता है.

यही वजह है कि गूगल, भारत के टू व्हीलरों चालकों के लिए गूगल मैप का खास अपडेट तैयार कर रहा है. गूगल मैप का मोटरसाइकिल मोड दोपहिया चालकों को ऐसे रास्ते दिखाएगा जहां कारें या ट्रक नहीं जा सकते. मोटरसाइकिल मोड में लाइव ट्रैफिक अपडेट मिलेंगे.

हिंदी और अंग्रेजी का ऑडियो भी सुनाई पड़ेगातस्वीर: crosshelmet.com

ऐप यात्रा में लगने वाले समय का अनुमान भी लगाएगा. गूगल के मुताबिक यह सेवा सबसे पहले भारत में ही पेश की जाएगी. बाद में इसे दूसरे देशों में आजमाया जाएगा.

इस बात की जानकारी खुद गूगल ने अपने इंडिया इवेंट के दौरान दी. गूगल का मोटरसाइकिल मोड मैप भारत में कम दाम में मिलने वाले जियो फोन में होगा. मैप दूसरे फोनों के लिए उपलब्ध होगा. यह हिंदी और अंग्रेजी में ऑडियो निर्देश भी देगा.

(ऐप दुनिया के टॉप 10 डाउनलोड)

ओंकार सिंह जनौटी

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें