1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी ने दिया विश्वसनीय मीडिया पर जोर

६ नवम्बर २०१७

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार साधनों की विश्वसनीयता पर जोर देते हुए उन्हें लोकतंत्र के लिए जरूरी बताया है. वे चेन्नई में तमिल दैनिक थांती की 75वीं वर्षगांठ समारोह में बोल रहे थे.

Indien Premierminister Narendra Modi
तस्वीर: UNI

नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज समाचारपत्र सिर्फ खबर ही नहीं देते, वे सोच को गढ़ते हैं और दुनिया के लिए खिड़की खोलते हैं. व्यापकता संदर्भ में देखें तो मीडिया समाज को बदलने का साधन है. इसलिए हम मीडिया को लोकतंत्र का चौथा खंभा बोलते हैं. "

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग विभिन्न स्रोतों से आने वाली खबरों का विश्लेषण करते हैं और उनकी पुष्टि करने की कोशिश करते हैं. इसलिए मीडिया को अपनी विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने कहा, "विश्वसनीय मीडिया प्लेटफॉर्मों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी है."

भारतीय प्रधानमंत्री ने पिछले साढ़े सात दशक में 'डेली थांती' की भूमिका को रेखांकित करते हुए इसके संस्थापक सी पी अदितानार को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया चौथे स्तंभ के रूप में एक शक्ति अवश्य है लेकिन इसका दुरुपयोग करना अपराध है. 1942 में मदुरै में स्थापित दिना थांती अखबार तमिल भाषा का प्रमुख अखबार है और 82 लाख पाठकों के साथ भारत का पांचवा सबसे लोकप्रिय अखबार है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिटिश सरकार भारतीय भाषायी प्रेस से भयभीत थी इसलिए उसने भाषाई समाचार पत्रों की आवाज दबाने के लिए 1878 में वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम लागू किया था. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में छपने वाले समाचार पत्रों की भूमिका उस समय की ही तरह आज भी महत्वपूर्ण है.

वयोवृद्ध डीएमके नेता करुणानिधि से मिले प्रधानमंत्रीतस्वीर: UNI

एमजे/आईबी (वार्ता)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें