1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोनाको में शूमाखर की जबरदस्त वापसी

२६ मई २०१२

सबसे मुश्किल माने जाने वाले मोनाको के ट्रैक पर सात बार चैंपियन रहे मिषाएल शूमाखर ने जबरदस्त अंदाज में गाड़ी भगाई. ट्रैक पर वह सबसे तेज रहे लेकिन पेनल्टी के कारण पोल पोजिशन उनसे छिन गई.

तस्वीर: REUTERS

रविवार को मोनाको के सकरे ट्रैक पर जैसे ही रेस शुरू होगी, सबसे आगे ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर मार्क वेबर होंगे. वेबर के साथी और 2010 व 2011 के फॉर्मूला वन चैंपियन जर्मनी के सेबास्टियान फेटल 10वें स्थान पर रहेंगे. पिछले साल फेटल ने मोनाका ग्रां प्री जीती थी.

शनिवार को पोल पोजिशन की रेस पूरी तरह मर्सिडीज के मिषाएल शूमाखर के नाम रही, लेकिन नतीजे पर उनका काबू नहीं रहा. शूमाखर से 0.8 सेकेंड पीछे चल रहे वेबर को पोल पोजिशन मिली. शूमाखर ट्रैक पर सबसे तेज रफ्तार से गाड़ी भगा रहे थे. लेकिन पेनल्टी की वजह से उन्हें पांच स्थान गंवाने पड़े. उन्हें छठी पोजिशन मिली. शूमाखर की गाड़ी ब्राजील के ब्रूनो सेना से भिड़ गई. ब्रूनो सेना महान फॉर्मूला वन खिलाड़ी अर्यटोन सेना के भतीजे है.

10वें नंबर पर फेटलतस्वीर: AP

लेकिन शूमाखर और उनकी टीम इस प्रदर्शन से बेहद खुश और भावुक है. रेस के बाद शूमाखर ने कहा, "इससे पक्का हो गया है कि लंबे समय बाद मैं कैसा महसूस करता हूं. लेकिन कई बार आपको सही वक्त पर सारी चीजें एक साथ जुटानी होती है."

43 साल के शूमी के प्रदर्शन से मर्सिडीज के मैनेजर रोज ब्रावन भी गदगद हैं. ब्रावन ने कहा, "मुझे यह मानना होगा कि मेरी आंखों में कुछ आंसू थे. उन्होंने अपनी वापसी के बाद बहुत कठिन समय देखा है. लेकिन इस हफ्ते के अंत में वह अच्छी स्थिति में दिखाई पड़ रहे हैं."

अब देखना है कि जीत किसकी होती है. वेबर 2010 में इस ट्रैक पर जीत चुके हैं. 2011 में यह ट्रैक फेटल का रहा. 2009 में जेसन बटन यहां चैंपियन बने तो उससे पहले लुईस हैमिल्टन संकरी गलियों से शहजादे की तरह निकले.

ओएसजे/आईबी (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें