1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में पाक के पांच मेजर

१२ मई २०११

भारत ने 50 ऐसे अपराधियों की लिस्ट तैयार की है जिन पर आतकंवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. भारत ने यह लिस्ट उनके प्रत्यर्पण के उद्देश्य से तैयार की है. इस लिस्ट में पाकिस्तान सेना के पांच अधिकारी भी हैं.

(FILES) A September 1999 file photo taken in Jammu's Kot Bhawal jail shows Pakistani Islamic scholar Moulana Masood Azhar. Azhar was arrested 10 February 1994 in Indian-held Kashmir and has been in jail in India since. India agreed 31 December, 1999 to exchange three jailed Muslim militants, including Moulana Masood Azhar, for the safe return of 160 hostages on a hijacked Indian Airlines plane in Kandahar, Afghanistan. dpa
मौलाना मसूद अजहरतस्वीर: picture-alliance / dpa

पाकिस्तान सेना के पांच मौजूदा अधिकारियों के अलावा इनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और अल कायदा, लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी हैं. पाकिस्तानी सेना के ये अधिकारी मेजर रैंक के हैं. दाउद इब्राहिम पर 1993 में मुंबई बम धमाकों में शामिल होने का आरोप है. जैश ए मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर भी लिस्ट में है जिस पर 2001 संसद हमले की साजिश रचने का आरोप है. इसके अलावा हिजबुल मुजाहिदिन चीफ सैयद सलाउद्दीन और अल कायदा सदस्य इलियास कश्मीरी का नाम भी इस लिस्ट में है.

सैयद सलाउद्दीनतस्वीर: picture-alliance/ dpa

पहली बार सेना का नाम

भारत ने पाकिस्तान से संदिग्ध आतंकवादियों को प्रत्यर्पित करने के लिए कहा है लेकिन पाकिस्तान का कहना है कि ये आतंकी वहां नहीं हैं. ऐसा पहली बार है जब भारत ने पाकिस्तान सेना के अधिकारियों को सीधे तौर पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

मोस्ट वॉन्टेड की यह लिस्ट पाकिस्तान को मार्च में महीने में सौंपी गई लेकिन इस लिस्ट में क्या है यह अब सामने आया है. ओसामा बिन लादेन के एबटाबाद में मारे जाने के बाद पाकिस्तान इन दिनों शक के घेरे में है और दबाव बढ़ाने के लिए ही भारत ने इस लिस्ट से जुड़ी जानकारी जारी कर दी है.

पाक में हैं मुंबई हमलों के आरोपी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि भारत के गृह सचिव जीके पिल्लई ने यह लिस्ट अपने पाकिस्तानी समकक्ष कमर जमान चौधरी को मार्च में एक बैठक के दौरान दी. भारत लंबे समय से पाकिस्तान पर आरोप लगाता रहा है कि मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों ने पाकिस्तान में शरण ले रखी है और उन्हें खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन मिला हुआ है. इन हमलों में 166 लोग मारे गए.

अमेरिकी सेना के विशेष दस्ते ने बिन लादेन को इस्लामाबाद के करीब एबटाबाद में मार गिराया. एबटाबाद में पाकिस्तान की मिलिट्री एकेडमी है और उसके बाद से ही यह आरोप लग रहे हैं कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां या तो बिन लादेन का पता लगा पाने में विफल रहीं या फिर उन्होंने ही ओसामा को शरण दे रखी थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें