1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोहन बागान दो साल निलंबित

२९ दिसम्बर २०१२

भारत के मशहूर फुटबॉल क्लब मोहन बागान को दो साल के लिए निलंबित कर दिया है. एक मैच के दौरान बागान के खिलाड़ी ग्राउंड से बीच में ही बाहर निकल आए, जिसके बाद यह फैसला किया गया.

तस्वीर: picture-alliance/landov

कोलकाता में खेले जा रहे एक मैच के दौरान दर्शकों में से किसी ने पत्थर फेंका, जिसकी वजह से बागान का एक खिलाड़ी घायल हो गया. इसके बाद विरोध जताने के लिए सभी खिलाड़ी वॉकआउट कर गए.

इस घटना पर कड़ा कदम उठाते हुए भारतीय फुटबॉल संघ ने उन्हें निलंबित कर दिया. संघ ने एक बयान जारी कर कहा कि इसके साथ ही मौजूदा आई लीग मुकाबले में मोहन बागान के सभी मैचों को रद्द कर दिया जाता है और उनका कोई मूल्य नहीं होगा.

नौ दिसंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल के खिलाफ मैच में मोहन बागान की टीम एक गोल से पीछे चल रही थी. इसी दौरान किसी ने रेफरी को निशाना बना कर पत्थर फेंका, जो बागान के खिलाड़ी सैयद रहीम नबी को लग गया. इस वजह से नबी के जबड़े की हड्डी टूट गई.

इस घटना के बाद मैच को 13 मिनट के लिए रोक दिया गया. लेकिन मध्यांतर के बाद मैच का बहिष्कार करते हुए मोहन बागान की टीम मैदान पर नहीं उतरी. भारत के लिए 49 मैच खेल चुके नबी को छह हफ्ते तक मैदान से दूर रहने की डॉक्टरी सलाह मिली है.

इस मामले की जांच रिटायर जज एके गांगुली से कराई गई और भारतीय फुटबॉल संघ की आई लीग कमेटी ने मोहन बागान को अगले दो साल तक के लिए आई लीग में अयोग्य़ घोषित कर दिया गया.

जज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बागान ने मध्यांतर के बाद मैदान पर नहीं उतरने का फैसला किया और इसे सही नहीं ठहराया जा सकता है. साल्ट लेक स्टेडियम में करीब 85,000 लोग यह मैच देख रहे थे.

एजेए/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें