1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोहाली के माहौल में चुंबक सा खिंचाव

२८ मार्च २०११

शहर तो चंडीगढ़ है. मोहाली तो बस उससे सटा एक कस्बा भर ही कहिए. पर इस कस्बे में रातोंरात ऐसा चुंबकीय आकर्षण पैदा हो गया है कि सारी दुनिया के दीवाने इसकी ओर खिंचे चले आ रहे हैं.

तस्वीर: picture alliance/dpa

पंजाब के मोहाली में क्रिकेट स्टेडियम तो बरसों से है. भारत के सबसे खूबसूरत मैदानों में गिने जाने वाले इस स्टेडियम ने बहुत बड़े बड़े मैच देखे हैं. लेकिन इस तरह का मैच पहले कभी नहीं हुआ. इस मैच ने मोहाली का माहौल ही बदल दिया है. बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए तैयारी से ज्यादा यह मैदान मेहमानों के स्वागत की तैयारी में जुटा है.

तस्वीर: UNI

प्रशासन एक पांव पर

जब दुनियाभर की बड़ी बड़ी कंपनियों के बड़े बड़े अधिकारी, बॉलीवुड हॉलीवुड के सितारे, अलग अलग खेलों के नामचीन खिलाड़ी और क्रिकेट के दीवाने मोहाली पहुंच रहे हैं तो माहौल बदलना लाजमी है. लेकिन सबसे बड़ा कमाल तो यह हुआ है कि भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी यह मैच देखने आ रहे हैं.

क्रिकेट को लेकर भारत और पाकिस्तान के लोग यूं भी दीवाने हैं. और जब बात आपस के मुकाबले की हो, तो जज्बा ही बदल जाता है. पहले भी दोनों मुल्कों ने क्रिकेट के ऐसे कांटेदार मुकाबले देखे हैं. लेकिन बुधवार को होने वाले मैच का अलग ही रंग होगा. इसके लिए पंजाब के इस शहर का प्रशासन एक पैर पर घूम रहा है क्योंकि क्वार्टर फाइनल में भारत और पाकिस्तान की जीत से पहले तो उसने सिर्फ एक सामान्य मैच की तैयारी कर रखी थी. उसे क्या पता था कि उसे महामुकाबले का आयोजन कराना है. खबर है कि भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी और उद्योगपति विजय माल्या ने प्रशासन से उस दिन अपने प्राइवेट विमान पार्क करने की सुविधा मांगी है.

तस्वीर: AP

मत करो इतना हल्ला

हालांकि सभी लोग इस माहौल से खुश भी नहीं हैं. पाकिस्तानी टीम के मैनेजर इंतिखाब आलम कहते हैं कि इस तरह का हो हल्ला ठीक नहीं. उन्होंने कहा, "यह भी दूसरे मैचों जैसा ही है. मीडिया इस मैच को जिस तरह बढ़ा चढ़ा रहा है, उसकी जरूरत नहीं."

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आलम कहते हैं कि उनकी टीम क्रिकेट खेलने आई है और यह कोई जंग का मैदान नहीं है. लोगों को डर है कि मैच कोई हादसा ही न बन जाए. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जैक कालिस ने अपने कालम में दुआ की है कि मैच ठीकठाक खत्म हो जाए. उन्होंने लिखा है, "मोहाली में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. सबकी तरह मेरी भी सबसे बड़ी दुआ यही है कि यह मैच बिना किसी परेशानी के पूरा हो. कहीं कुछ अप्रिय न हो, न मैदान पर, न बाहर."

तस्वीर: UNI

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को डर है कि सेमीफाइनल कहीं फाइनल से बड़ा ही न हो जाए. इसलिए उन्होंने भारतीय टीम को चेताया भी है. उन्होंने लिखा है, "आमतौर पर भारत के क्रिकेट फैन्स मान रहे हैं कि पाकिस्तान को हराना सबसे बड़ी जीत होगी. यह बात बदलनी चाहिए. हमें इससे हटकर सोचना होगा. मुझे नहीं लगता कि फाइनल जीतने से बड़ा कुछ भी हो सकता है."

सिर्फ मैच तो नहीं

लेकिन मैच का असर तो ऐसा है कि दो देशों की राजनीति पर इसका असर हो रहा है. भारत ने पाकिस्तान के नेताओं को मैच देखने का न्योता दिया. पाकिस्तान ने इसे स्वीकार भी कर लिया. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी इस इस मैच को देखने आ रहे हैं. लंबे अरसे बाद कोई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भारत की यात्रा पर आ रहा है, वह भी एक क्रिकेट मैच के बहाने. ऐसे मैच को सिर्फ खेल तो नहीं कहा जा सकता.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें