1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मौसम की भविष्यवाणी और अरबों का व्यापार

१७ मई २०११

मौसम की सटीक भविष्यवाणी के पीछे अकूत पैसा छुपा हुआ है. कई संस्थाएं आगामी 10-15 दिन के मौसम और तामपान की जानकारी मुहैया कराती हैं. अब एक अमेरिकी कंपनी का दावा है कि वह आगामी 40 दिन के मौसम की सटीक जानकारी दे सकती है.

तस्वीर: AP

मौसम का व्यापार पर क्या असर पड़ता है, पहली नजर में यह सवाल अटपटा सा लगता है. लेकिन आंकड़ों को देखा जाए तो पता चलता है कि तूफान, बारिश और बाढ़ जैसे हालात से व्यापार जगत को हर साल अरबों डॉलर का नुकसान होता है. अकेले अमेरिका में हर साल मौसम की वजह से व्यापार जगत के 485 अरब डॉलर जोखिम में पड़ते हैं. इसी नुकसान से बचने के लिए एक अमेरिकी कंपनी ने महीनों पहले मौसम की सटीक भविष्यवाणी करने का दावा किया है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया गया है जो कम से कम 40 दिन पहले मौसम की जानकारी देगा earthrisktech.com के सह संस्थापक स्टीफन बेनेट ने कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर यह सॉफ्टवेयर बनाया है. उनका दावा है कि 40 दिन पहले ही मौसम की सटीक जानकारी दी जाएगी. कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर बनाए गए इस सॉफ्टवेयर को एक ऑनलाइन टूल के जरिए मुहैया कराया जाएगा. सॉफ्टवेयर को खासतौर पर ऊर्जा कंपनियों के लिए बनाया गया है.

तस्वीर: AP

बेनेट कहते हैं, ''पिछली सर्दियों में हमें खासी सफलता प्राप्त हुई.'' अर्थ रिस्क के 80 फीसदी दावे सही निकले. कंपनी ने यूरोप और अमेरिका के पिछले 60 साल के मौमस संबंधी आंकड़ों का अध्ययन किया. मौसमी चक्रों का बदलाव देखा गया. बेनेट के मुताबिक समुद्री धाराओं, ताप धाराओं, दबाव और अन्य तरह के वायुमंडलीय बदलावों का भी डाटा बेस तैयार किया गया.

तस्वीर: AP

कंपनी को उम्मीद है कि अब अमेरिका, यूरोप और एशिया की पर्यटन, ऊर्जा और आपातकालीन प्रबंधन से जुड़ी कंपनियां उनके सॉफ्टवेयर में दिलचस्पी दिखाएंगी. बेनेट कहते हैं, ''अभी मुश्किल यह हो रही हैं कि हमारे पास इतनी ज्यादा संख्या में ग्राहक आ रहे हैं कि मांग को पूरा करना कठिन साबित हो रहा है.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें