1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

म्यांमार पहुंची हिलेरी का फीका स्वागत

३० नवम्बर २०११

न हाथ हिलाती खुशी से चहकती भीड़, न उत्सव जैसी कोई तैयारी, यहां तक कि लहराते झंडे भी नहीं. पूरे पांच दशक बाद किसी अमेरिकी विदेश मंत्री के म्यांमार पहुंचने पर ऐसी तस्वीर की उम्मीद तो नहीं थी पर राजाओं के डेरे में यही हुआ.

तस्वीर: dapd

म्यांमार की नई राजधानी नैपीडौ का मतलब है राजाओं का डेरा, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन जिस होटल के बाहर रुकी हैं वहां एक बड़ा सा बिलबोर्ड लगा है जो बेलारूस के प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहा है. वह कुछ दिन पहले यहां आए थे. बस कुछ पुलिसवाले होटल परिसर के भीतर और वहां से गुजरने वाली सड़क पर तैनात हैं. इससे पता चलता है कि यहां कोई बड़ी शख्सियत मौजूद है.

तस्वीर: dapd

हिलेरी क्लिंटन का सरकारी विमान बुधवार सुबह नैपीडौ के एयरपोर्ट पर उतरा जहां म्यांमार के विदेश मंत्री एक छोटे से प्रतिनिधिमंडल के साथ उनकी अगवानी के लिए मौजूद थे. चमकते गुलाबी रंग की ब्लेजर पहने विमान से उतरीं क्लिंटन ने वहां मौजूद अधिकारियों से मुलाकात की और फिर होटल के लिए रवाना हो गईं. काफिला जब होटल के लिए नई बनी सड़क पर चला तो खिड़की से अमेरिकी विदेश मंत्री म्यांमार को देखती रहीं. खेतों और इमारतों को पीछे छोड़ता काफिला जब किसी चौराहे पर पहुंचता तो पुलिस वाले वहां मौजूद नाम मात्र के ट्रैफिक को रोक देते. इस गरीब मुल्क में इतनी कारें नहीं कि ट्रैफिक जाम लगे.

हिलेरी तीन दिन के दौरे में यहां सेना समर्थित नागरिक सरकार के मुखिया और म्यांमार में लोकतंत्र की आवाज आंग सान सू ची से मिलेंगी. हिलेरी से पहले 1955 में जॉन फॉस्टर डुलेस म्यांमार आए थे. इन दोनों विदेश मंत्रियों की यात्रा के बीच जो फासला है उसमें इस दक्षिण एशियाई देश ने बहुत से बदलाव देखे हैं. 1962 में सैनिक शासन ने यहां तख्तापलट कर दिया और इसके साथ ही कई दशकों तक चलने वाली तानाशाही यहां की किस्मत बन गई.

अमेरिकी विदेश मंत्री राष्ट्रपति थिन सेन और दूसरे बड़े अधिकारियों से मिल कर निजी रूप से इस बात की थाह लेना चाहती हैं कि देश में सुधारों को लेकर उनकी कितनी प्रतिबद्धता है. पिछले साल चुनाव होने के बाद से ही यहां सुधारों को लागू करने की शुरुआत हो गई है. सेना ने नागरिक सरकार को कुछ अधिकार सौंप दिए हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिलेरी म्यांमार के नए नेताओं से आग्रह करेंगी कि वो उत्तर कोरिया के साथ चले आ रहे गुप्त सैन्य समझौते को तोड़ दें. म्यांमार की सरकार में शामिल ज्यादातर नेता हाल तक सैन्य अधिकारी ही थे.

तस्वीर: dapd

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि उनका मानना है कि म्यांमार ने उत्तर कोरिया से मिसाइल तकनीक मांगी है हालांकि उन्होंने परमाणु कार्यक्रम के लिए दोनों देशों के बीच सहयोगी की आशंकाओं से इनकार किया है. अमेरिका अगर म्यांमार को उत्तर कोरिया के साथ संबंध तोड़ने पर रजामंद कर लेता है तो यह उसकी बड़ी कूटनीतिक जीत होगी. हालांकि अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि विदेश मंत्री म्यांमार पर सुधारों को लागू करने के लिए दबाव बनाएंगी और लोकतांत्रिक सुधारों की तरफ आगे बढ़ने की सूरत में अमेरिकी की तरफ से भी छूटों के एलान किए जाएंगे.

रिपोर्टः रॉयटर्स/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें