म्यांमार सेना ने रोहिंग्या आतंकियों को ठहराया जिम्मेदार
२५ सितम्बर २०१७
म्यांमार के रखाइन प्रांत में चल रही जातीय हिंसा में हजारों हिंदू भी विस्थापित हुए हैं. इस बीच म्यांमार सेना ने कहा है कि सामूहिक कब्रों में और 17 लाशें मिली हैं.
विज्ञापन
म्यांमार सरकार का दावा है कि उसे रोहिंग्या आतंकियों द्वारा मारे गये 17 और लाशें मिली है. इसके पहले रविवार को समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट में कहा गया था कि म्यांमार सेना को रोहिंग्या आतंकियों के हाथों मारे गए 28 हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली है. रविवार को सेना ने कहा था कि जो 28 लाशें मिलीं हैं उनमें से अधिकतर महिलाओं और बच्चों की हो सकती हैं.
म्यांमार के रखाइन प्रांत में पुलिस चौकियों पर रोहिंग्या विद्रोहियों के हमले के बाद बीते 25 अगस्त से हिंसा भड़क गयी और उसके बाद से ही तनाव जारी है. अब तक 4 लाख रोहिंग्या मुसलमान भागकर बांग्लादेश का रुख कर चुके हैं.
दुनिया में कहां-कहां बसे हैं रोहिंग्या मुसलमान
रोहिंग्या मुसलमानों के मसले पर संयुक्त राष्ट्र समेत पूरी दुनिया म्यांमार के रुख पर सवाल उठा रही है. भारत में तो रोहिंग्या मुसलमानों का मामला न्यायालय तक पहुंच गया है. एक नजर उन देशों पर जहां रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं.
तस्वीर: DW/M. Mostqfigur Rahman
म्यांमार
म्यांमार में गरीबी और मुफलिसी का जीवन बिता रहे ये रोहिंग्या मुसलमान देश के रखाइन प्रांत को अपना गृहप्रदेश मानते हैं. आंकड़ों के अनुसार म्यांमार में तकरीबन 6 लाख रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं.
तस्वीर: DW/M. Mostqfigur Rahman
भारत
देश में तकरीबन 40 हजार रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं. भारत की मोदी सरकार ने रोहिंग्या मुसलमानों को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बताया है और इन्हें वापस भेजने की बात कही है. फिलहाल मामला उच्चतम न्यायालय में है.
तस्वीर: Reuters
बांग्लादेश
म्यांमार से भागे शरणार्थी बांग्लादेश में ही शरण ले रहे हैं. बांग्लादेश में तकरीबन 9 लाख रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं. बांग्लादेश सरकार, म्यांमार से बार-बार इन्हें वापस लेने की बात कह रही है लेकिन म्यांमार सरकार इन्हें बांग्लादेशी करार देती है.
तस्वीर: Getty Images/A. Joyce
पाकिस्तान
दुनिया के तमाम मुस्लिम देश रोहिंग्या मुसलमानों की हालत पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन मुस्लिम राष्ट्रों में भी रोहिंग्या समुदाय की हालत कोई बहुत अच्छी नहीं है. पाकिस्तान में 40 हजार से 2.50 लाख तक रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं.
तस्वीर: Reuters/A. Soomro
थाईलैंड
भारत के साथ सांस्कृतिक रूप से जुड़ाव रखने वाले थाईलैंड में भी तकरीबन 5000 रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं. इनमें से अधिकतर ऐसे शरणार्थी हैं जो म्यांमार से भाग कर थाईलैंड आये और वहीं बस गये.
तस्वीर: DW/A. Rahman Rony
मलेशिया
म्यांमार के रखाइन प्रांत में हुई हिंसा का विरोध मलेशिया में भी हुआ था. मलेशिया में तकरीबन एक लाख रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं जो म्यांमार और बांग्लादेश में रहने वाले रोहिंग्या समुदाय से हमदर्दी रखते हैं.
तस्वीर: Getty Images/G.Chai Hin
सऊदी अरब
सुन्नी बहुल मुस्लिम समुदाय वाले सऊदी अरब में भी तकरीबन 2 लाख रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं. लेकिन म्यांमार के साथ अपने कारोबारी हितों के चलते सऊदी अरब के तेवरों में रोहिंग्या मसले पर वैसी तल्खी नजर नहीं आती जैसा अन्य मुस्लिम देश अपनाये हुए हैं.
तस्वीर: Reuters/D.Siddiqui
7 तस्वीरें1 | 7
सेना ने हत्याओं के लिए उग्र रोहिंग्या आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस दल के साथ जांच में शामिल देश के हिंदू नेता नी माउल ने कहा है कि जो ताजा लाशें मिली हैं वे हिंदू समुदाय के पुरुषों की हैं. माउल ने कहा, "हमारी जांच अब भी जारी है. आशंका है कि 100 से ज्यादा हिंदुओं को मारा गया है."
पिछले कई सालों से म्यांमार सेना और रोहिंग्या समुदाय के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. रोहिंग्या मुसलमानों पर कई बार सेना के जवानों को मारने का आरोप भी लगा है. रोहिंग्या मुसलमानों के "जातीय सफाये" को लेकर संयुक्त राष्ट्र पहले ही अपनी चिंता जता चुका है.