1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

म्युनिख पर मरती हैं जर्मन महिलाएं

१३ अप्रैल २०११

कुदरती खूबसूरती और बीयर के लिए दुनिया भर में मशहूर जर्मन शहर म्युनिख पर महिलाएं भी फिदा रहती हैं. एक सर्वेक्षण में पता चला है म्युनिख में महिलाओं की स्थिति हर मोर्चे पर काफी बेहतर है.

तस्वीर: Fotolia/Patrizia Tilly

वीमेन्स हेल्थ पत्रिका के सर्वे में कहा गया है कि जर्मन महिलाओं के लिए म्युनिख सबसे अच्छा शहर है. सर्वे में म्युनिख समेत जर्मनी के 30 शहरों को रखा गया. इन शहरों में महिलाओं की आर्थिक, समाजिक और मानसिक स्थिति पर अध्ययन किया गया. पत्रिका का कहना है कि फिटनेस, हेल्थ, जीवन के अंदाज, रिश्ते और कामकाज की संभावनाओं को देखते हुए म्युनिख ही जर्मन महिलाओं के लिए सबसे उपयुक्त शहर है.

म्युनिख दक्षिणी जर्मन राज्य बवेरिया की राजधानी है. बवेरिया आर्थिक रूप से जर्मनी का सबसे धनी राज्य भी है. म्युनिख के मेयर क्रिस्टियान उडे सर्वे के नतीजों को सामान्य बताते हैं. उनका कहना है, ''डे केयर सेंटरों का बड़ा हिस्सा बावेरिया में है. पूरे दिन के प्रोग्राम वाले कम्युनिटी स्कूल हैं. शहर की सरकार में महिलाओं की भागीदारी काफी ज्यादा है. इसके अलावा हमारे यहां सभी स्थानीय सरकारी दफ्तरों में महिलाओं को सबसे ज्यादा पार्ट टाइम नौकरी ऑफर की जाती है.''

वीमेन्स हेल्थ ने करीब 1,000 तथ्यों को लेकर जर्मनी के 30 शहरों की आपसी तुलना की. इसमें पर्यावरण को हो रहे नुकसान, स्वास्थ्य, रहन सहन के खर्च और अपराध को भी शामिल किया गया. जर्मनी की राजधानी बर्लिन 21वें स्थान पर रही. वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट पांचवे और दूसरा सबसे बड़ा शहर हैम्बर्ग आठवें स्थान पर आया.

रिपोर्ट: डीपीए/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें