1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

म्यूनिख की चैंपियंस लीग में जीत

२९ मार्च २०१२

बायर्न म्यूनिख के दीवाने मर्साई पर जीत की खुशी जरूर मना सकते है लेकिन कोच युप हेंकेस फिलहाल अगले हफ्ते क्वार्टर फाइनल के सेकेंड लेग से आगे की नहीं सोच रहे. उधर बार्सिलोना और एसी मिलान बिना गोल के बराबरी पर छूटे हैं.

तस्वीर: Reuters

फर्स्ट लेग में 2-0 से मर्साई को पीट कर बायर्न ने अपने कदम मजबूत कर लिए हैं और सेमीफाइनल में रियाल मैड्रिड से भिड़ंत की संभावना बढ़ा ली है. रियाल ने मंगलवार को साइप्रस के अपोल को 3-0 से हराया है. हेकेंस का कहना है कि उनकी टीम म्यूनिख में अगले मंगलवार को होनो वाली मर्साई से भिड़ंत के आगे की नहीं सोच सकती. हेकेंस ने कहा, "पहले रिटर्न लेग का मुकाबला होना है. अभी पहले मर्साई के खिलाफ 90 मिनट का खेल और है इसलिए अभी तो हम सेमीफाइनल के बारे में भी बात नहीं कर सकते. प्रतिद्वंदी की तो बात ही छोड़िये. ऐसा नहीं कि मुझे शंका है, मै तो बस अपने प्रतिद्वंदी को सम्मान देता है. मुझे फुटबॉल का खूब अनुभव है और मैं जानता हूं कि मैच का फैसला दोनों लेग करते हैं."

तस्वीर: Reuters

मैच के दोनों हिस्से में मारियो गोमेज और आर्यन रोबेन के गोल ने बायर्न को मजबूती दी लेकिन हेकेंस श्वाइंसटाइगर को मिले येलो कार्ड से खीझे हुए हैं जिसकी वजह से वो अब रिटर्न लेग में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि हेकेंस ने कहा, "मैं इस मैच से खुश हूं क्योंकि फिलहाल हम हर दो या तीन दिन पर मैच खेल रहे हैं. लेकिन पांच येलो कार्ड मिलने से मैं नाखुश भी हूं. श्वाइंसटाइगर को अपनी फिटनेस बनानी चाहिए, वह सेकेंड लेग में खेल सकता था."

उधर एसी मिलान ने बुधवार को बार्सिलोना के साथ बिना गोल का गेम खेला. 30 मैच और पिछले दो सालों में यह पहला मौका है जब स्पेनी टीम चैंपियंस लीग में कोई अंक नहीं हासिल कर सकी है. पिछले बार नवंबर 2009 में चैंपियंस लीग में बार्सिलोना ने रूबिन कजान के साथ बिना गोल का ड्रॉ मैच खेला था. बार्सिलोना के कोच योजेफ गार्डियोला ने कहा, "सब कुछ पहली बार हुआ है. मिलान इस नतीजे से खुश है और वास्तव में हमारे लिए यही तारीफ है. गोल नहीं करना जरूर हमारे लिए सजा जैसा है. मुझे लगता है कि हम सबको दोगुने गोल करने होंगे. वो लोग कई मामलों में मजबूत हैं. मुझे नहीं लगता कि एक गोल काफी होगा. पिच इससे बढ़िया होगी" बार्सिलोना के खिलाड़ियों ने मैदान की खराब हालत की शिकायत भी की.

तस्वीर: Reuters

केवल इस सीजन में 55 गोल कर चुके लियोनेल मेसी भी गेंद की गोल से मुलाकात नहीं करा सके. उनके पास एक मौका था लेकिन ऑफसाइड की वजह से वो भी हाथ से निकल गया. यूरोप की इन दो बड़ी क्लबों के बीच 14 मुकाबलों में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि एक भी गोल न हो सका. मिलान के कोच मासिमिलियानो अलर्गी ने कहा, "मैं खुश हूं कि खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया है, उन्होंने खेल को उसी तरफ रखा जिधर रखना चाहिए. जब भी जरूरत पड़ी उन्होंने मजबूती से आक्रमण किया और उतनी ही अच्छी तरह से रक्षा भी की. बार्सिलोना के साथ यह एक अच्छा नतीजा है. यह एक कठिन मुकाबला होगा लेकिन तीन में से दो नतीजे हमारे पक्ष में गए."

इन टीमों ने ग्रुप स्तर पर भी एक दूसरे के खिलाफ खेला. मौजूदा चैंपियन बार्सिलोना ने मिलान को नवंबर में 3-2 से हराया था. इसके अलावा शुरूआती दौर में तो बुधवार को भी यही लग रहा था कि नतीजा ऐसा ही कुछ होगा. मैड्रिड के फॉर्वर्ड रोबिन्हो तीसरे मिनट में गोल कर सकते थे. मिलान के स्ट्राइकर केविन प्रिंस के शॉट को गेरार्ड पिक ने रोका और गेंद वापस लौटी तो इब्राहिमोविच ने उसे हेड किया.

छह यार्ड के घेरे के बाहर मौजूद रोबिन्हो ने जोरदार किक मारी पर गेंद गोलपोस्ट से टकराकर कहीं और निकल गई. इसी तरह बार्सिलोना भी नौवें मिनट में मेसी के शॉट को आगे बढ़ाते अबियाती के साथ गोल करने के करीब आ गया लेकिन अंतोनियो नोकेरिनो ने गेंद की उसकी दिशा बदली और दानी एल्विस ने उसे जाल में घुसने से रोक लिया. दोनों टीमें लगातार कोशिश करती रहीं और एक दूसरे को जवाब देती रहीं कामयाबी दोनों के हाथ से दूर ही रही.

रिपोर्टः एपी, एएफपी/एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें