1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

म्यूनिख को हरा कर इंटर मिलान चैंपियन

२३ मई २०१०

इटली के इंटर मिलान क्लब ने जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख को 2-0 से हरा कर 45 साल बाद चैंपियंस लीग जीत लिया है. अर्जेंटीना के स्ट्राइकर डिएगो मिलितो ने दोनों गोल कर टीम को यादगार जीत दिलाने में मदद की.

तस्वीर: AP

मैड्रिड में खेले गए मैच में मिलितो ने इंटर मिलान के लिए खाता मैच के 35वें मिनट खोला जबकि दूसरा गोल उन्होंने मैच खत्म होने से 20 मिनट पहले किया. इंटर मिलान के कोच जोसे मरीनियो ने ऐसा तीसरा कोच होने का गौरव प्राप्त किया है जिन्होंने दो अलग अलग क्लबों को चैंपियंस लीग में जीत दिलवाई हो. इससे पहले मरीनियो 2004 में पोर्तो को शीर्ष पर पहुंचाने में भूमिका निभा चुके हैं.

यह तीसरी बार है जब इंटर मिलान ने चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले इंटर मिलान ने चैंपियंस लीग टाइटल 1964 और 1965 में जीता था. यूरोप के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट में इटली के इंटर मिलान क्लब को कई साल से खिताबी जीत का इंतजार था और शनिवार रात यह पूरा हो गया. चैंपियंस लीग यूरोप के फुटबॉल क्लबों में खेला जाता है.

तस्वीर: AP

फाइनल में दो गोल ठोंकने वाले मिलितो के लिए यह जीत निजी रूप से भी मायने रखती है क्योंकि उन्होंने इस सीजन में 22 गोल किए हैं. इंटर मिलान को इटैलियन टाइटल जीतने वाले मैच में भी मिलितो ने गोल किया था. "यह एक ऐसी खुशी है जिसे मैंने कभी महसूस नहीं किया है. मैं इंटर मिलान के लिए बहुत खुश हूं क्योंकि हम इसे जीतने को बेकरार थे. हम बहुत खुश हैं और यह अदभुत अनुभूति है."

इंटर मिलान के कैंप में जश्न के माहौल के विपरीत बायर्न म्यूनिख में थोड़ी मायूसी है लेकिन टीम निराश नहीं है. बायर्न म्यूनिख के कोच लुइस फोन गाल की टीम जीत की तिकड़ी लगाने में भले ही नाकाम रही हो लेकिन बुंडेसलीगा और डीएफबी कप जीतना उनकी उपलब्धि माना जाएगा. कुल मिलाकर बायर्न के लिए 2010 अच्छा साबित हुआ है.

बायर्न के पूर्व अध्यक्ष फ्रांत्स बेकेनबाउर ने जर्मन टीवी को बताया, "इंटर मिलान 90 मिनटों तक बेहतरीन ढंग से खेली और जीत की हकदार वही है." बायर्न ने गेंद को अपने कब्जे में रखी जरूर लेकिन सैम्युएल और मिलितो टीम की रक्षा पंक्ति के लिए खतरा बने रहे और मौकों को गोल में तब्दील करने में सफल रहे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें