1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

म्यूनिख स्टार रोबेन की वापसी

९ जनवरी २०११

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के सुपर स्टार आर्यन रोबेन लंबे इंतजार के बाद ग्राउंड पर लौट आए हैं. टीम फिलहाल कतर में है, जहां रोबेन ने स्थानीय अल वकरा के खिलाफ खेला. म्यूनिख की जबरदस्त जीत.

तस्वीर: AP

रोबेन ने पहले हाफ में ग्राउंड पर अपना जलवा दिखाया. लेकिन जाहिर तौर पर वह पूरी तरह फिट नजर नहीं आ रहे थे और इस वजह से वह बाद में ग्राउंड से हट गए. उनकी टीम ने अल वकरा को दोस्ताना मैच में 4-0 से पराजित किया.

पिछले साल मई में इंटर मिलान के खिलाफ खेलने के बाद रोबेन पूरे 231 दिन बाद मैदान में उतर पाए हैं. हालांकि इस दौरान वह वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अपने देश हॉलैंड के लिए जरूर खेलने उतरे, जहां उनकी टीम को स्पेन के हाथों हार झेलनी पड़ी.

बायर्न म्यूनिख को उम्मीद है कि सर्दियों के अवकाश के बाद शुरू हो रहे जर्मन फुटबॉल लीग के शुरुआती मुकाबले तक रोबेन पूरी तरह फिट हो जाएंगे. 15 जनवरी को म्यूनिख को पहला मैच वोल्फ्सबुर्ग के खिलाफ खेलना है.

इस बीच, जर्मनी के पूर्व स्टार खिलाड़ी फ्रांस बेकेनबावर का कहना है कि इस साल बायर्न म्यूनिख खिताब नहीं जीत पाएगी. बेकेनबावर का कहना है कि बुरुसिया डॉर्टमुंड ने सर्दियों के ब्रेक से पहले ही 10 अंकों की भारी बढ़त बना ली है और अब उसे बाकी के मैचों में पछाड़ पाना आसान नहीं होगा. बुंडेसलीगा की सबसे कामयाब टीम बायर्न को इस साल दूसरे नंबर के लिए ही संघर्ष करना होगा.

बायर्न फिलहाल पांचवें नंबर पर है और दूसरे नंबर तक पहुंच पाना भी उसके लिए मुश्किल काम है. लेकिन आर्यन रोबेन के फिट होने और फ्रांसीसी खिलाड़ी फ्रांक रिबेरी के फॉर्म में लौटने के बाद टीम इसकी उम्मीद कर सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें