1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यमन का नगर अल कायदा के कब्जे में

२९ मई २०११

यमन की सरकार की ओर से सूचित किया गया है कि सुरक्षा बलों के साथ दो दिन की घमासान लड़ाई के बाद अल कायदा के 200 लड़ाकुओं ने दक्षिणी यमन के नगर जिंजिबार को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

तस्वीर: AP

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अल कायदा के लड़ाकुओं जिंजिबार में सभी सरकारी भवनों पर कब्जा कर लिया है, सिर्फ वे 25वीं ब्रिगेड के मुख्यालय को नहीं ले पाए हैं, लेकिन चरमपंथियों ने उसे घेर रखा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि शुक्रवार और शनिवार को नगर में भारी लड़ाई होती रही और लड़ाकुओं ने जिंजिबार की मुख्य जेल से दर्जनों कैदियों को छुड़ा लिया. एक दूसरे प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि लड़ाकुओं ने आत्मसमर्पण करने वाले सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी और उन्हें दफनाया भी नहीं जा सका. शनिवार को इन लड़ाकुओं ने लाउडस्पीकर पर नागरिकों से कहा कि वे बाहर आएं और दुकाने खोलें, लेकिन लोग डर के मारे बाहर नहीं निकले.

तस्वीर: AP

दर्जनों परिवार शहर छोड़कर दक्षिण के मुख्य नगर अदन में भाग गए हैं. उनका कहना है कि शहर पर बंदूकधारियों का कब्जा है, जिनका कहना है कि वे अल कायदा के हैं. एक सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि लगभग 200 चरमपंथियों ने शहर पर हमला किया. अबियान प्रांत के नेता इस शहर से भाग निकले हैं. अन्य सुरक्षा अधिकारियों का कहना था कि शुक्रवार को हुई लड़ाई में पांच सैनिकों और एक नागरिक की मौत हुई. स्थानीय निवासियों ने कहा है कि उन्हें इसके अलावा और 10 सैनिकों की लाशें मिली हैं.

एक वक्तव्य में विपक्षी संगठनों के फोरम ने राष्ट्रपति सालेह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जिंजिबार को हथियारबंद गिरोहों के हाथों सौंप दिया है. उनका आरोप है कि राष्ट्रपति ने खुद इन गिरोहों का गठन किया है व उन्हें हथियार दिsएया है, ताकि अल कायदा का हौवा खड़ा किया जा सके. "अली अब्दुल्ला सालेह के आपराधिक षडयंत्र" की निंदा करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति को तुरंत हटाने की मांग की है.

दूसरी ओर राष्ट्रपति सालेह ने चेतावनी दी है कि उनकी सत्ता खत्म होने से अल कायदा की बन आएगी. अमेरिका और यूरोपीय संघ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "अगर इस सरकार का पतन होता है, तो हद्रमवत, शबवा और अबियान प्रांतों में अल कायदा का बोलबाला हो जाएगा."

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें