1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यमन में विरोध प्रदर्शन, पांच घायल

२२ फ़रवरी २०११

यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के खिलाफ मंगलवार को फिर विरोध प्रदर्शन हुए. राजधानी साना में प्रदर्शन कर रहे लगभग 1000 छात्रों पर राष्ट्रपति के समर्थकों ने लाठीचार्ज की. पांच लोगों के घायल होने की खबर है.

राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांगतस्वीर: AP

राजधानी साना के अल हुरिया स्क्वेयर पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शनकारियों की भीड़ बढ़कर 4,000 तक पहुंच गई. दक्षिणी शहर अदन में भी हजारों लोगों ने सरकार के इस्तीफे की मांग की है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदर्शनों में अब तक चार लोग मारे गए हैं.

अली अब्दुल्ला सालेह पिछले 32 साल से यमन पर शासन कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से वादा किया है कि वह 2013 तक ही राष्ट्रपति पद पर रहेंगे और उसके बाद देश में आम चुनावों के लिए जरूरी कानून बनाएंगे. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि वे सालेह के साथ बातचीत नहीं कर सकतीं क्योंकि राजधानी साना में हो रहे विरोधी प्रदर्शनों को सरकार हिंसा से दबाने की कोशिश कर रही है.

यमन में राजनीतिक विश्लेषक अब्दुल गनी एल इर्यानी का कहना है कि गुरुवार से विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए जिस तरह हिंसा का प्रयोग हो रहा है, उससे और लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. "युवा क्रांति अब शुरू हुई है. शासन के पास केवल एक विकल्प है, लोगों की मांगों को सुनना." हालांकि सोमवार को राष्ट्रपति सालेह ने मांगों को स्वीकार करने के बारे में कुछ नहीं कहा. उनका कहना है कि देश में सुधार होंगे, लेकिन अराजकता और हत्या से सत्ता पर कब्जे को स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि अगर लोग ताकत चाहते हैं, तो उसके लिए उन्हें चुनावों में हिस्सा लेना होगा.

विपक्षी नेता अब्दुलमोएज दाबवान का कहना है कि राष्ट्रपति सालेह को लोगों का गुस्सा समझ में नहीं आ रहा. "सालेह की सरकार गरम हवा की तरह है. वह मिस्र और ट्यूनीशिया से कोई सीख नहीं ले रहे. सेना में सालेह के रिश्तेदार भरे पड़े हैं. तेल और गैस पर सालेह के करीबी लोगों का हक है."

यमन में इस वक्त अल कायदा की मौजूदगी को लेकर भी चिंता बढ़ रही है. सउदी अरब की सुरक्षा का यमन भी एक अहम हिस्सा है. सालेह की सरकार के गिरने से देश के कबीलों में झगड़े और बढ़ सकते हैं और गृह युद्ध होने का भी डर है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें