1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यश चोपड़ा को पसंद नहीं आई दबंग

२२ अक्टूबर २०१०

बॉलीवुड के सबसे चर्चित और माने हुए फिल्मकारों में शामिल यश चोपड़ा ने कहा है कि दबंग उन्हें जरा भी पसंद नहीं आई. भारतीय सिनेमा में रोमांस को अलग मायने देने वाले चोपड़ा का कहना है सलमान खान की फिल्म दबंग में कुछ नया नहीं.

यश चोपड़ा की पसंदतस्वीर: AP

जिस शख्स ने फिल्म कभी कभी बनाई हो उसे दबंग पसंद न आए तो कोई हैरत नहीं होगी. दोनों अलग तरह की फिल्में हैं और फिर कभी कभी बनाने वाले यश चोपड़ा की फेहरिस्त में तो सिलसिला, वक्त, चांदनी और वीर जारा जैसी बेहद जज्बाती किस्म की फिल्में हैं. दबंग जैसा एक्शन ड्रामा इस फेहरिस्त में फिट भी नहीं बैठेगा. फिर भी ऐसी बहुत सी फिल्में होंगी जो यश चोपड़ा को पसंद न आएं. लेकिन चोपड़ा यूं किसी फिल्म की बुराई नहीं करते जैसे उन्होंने दबंग की कर डाली.

78 साल के चोपड़ा ने कहा, "मुझे दबंग अच्छी नहीं लगी. इस फिल्म में नया क्या था? यह एक पुराने फैशन की फिल्म थी लेकिन यह बहुत सफल रही. मुझे तो यह फिल्म बिल्कुल समझ नहीं आई."

यश चोपड़ा ने इस तरह खुलकर इस फिल्म की बुराई की तो उसकी वजह भी बताई. वह फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) का नया लोगो पेश करने के लिए एक समारोह में थे. उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के एक जरिए के रूप में ही नहीं होना चाहिए.

चोपड़ा ने कहा, "भारतीय सिनेमा बहुत बहुत बड़ा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके पास मनोरंजन के अलावा भी देने के लिए बहुत कुछ है क्योंकि अब इसकी भूमिका ज्यादा बड़ी और गंभीर हो चुकी है."

सलमान खान की फिल्म दबंग एक एक्शन फिल्म है. फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई और इसे बनाने वालों ने काफी पैसे कमाए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें