रूस के अतिराष्ट्रवादी नेता व्लादिमीर झिरीनोव्स्की ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा, "अमेरिका और रूस के बीच रिश्ते इससे खराब नहीं हो सकते. इससे खराब वह तभी होंगे जब युद्ध छिड़ जाए." तीखी बयानबाजी के लिए मशहूर वरिष्ठ रूसी नेता यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, "8 नंवबर को राष्ट्रपति के लिए वोट डालने वाले अमेरिकी यह जरूर सोचें कि वे ट्रंप को वोट देते हैं तो वे पृथ्वी की शांति के लिए वोट देंगे. लेकिन अगर उन्होंने हिलेरी को वोट दिया तो यह युद्ध होगा. यह एक छोटी फिल्म की तरह होगा. हर जगह हिरोशिमा और नागासाकी होंगे."
झिरीनोव्स्की की प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है जब मॉस्को और वॉशिंगटन के बीच आपसी मतभेद चरम पर हैं. यूक्रेन और सीरिया के मुद्दे पर दोनों में पहले से ही तल्खी है, ऊपर से अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा की डेमोक्रैटिक पार्टी पर लगतार साइबर हमले हो रहे हैं.
बुधवार को विकीलीक्स ने एक बार फिर क्लिंटन के चुनाव अभियान से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक किये. अमेरिका का आरोप है कि रूस ये साइबर हमले करवा रहा है. वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इन आरोपों को खारिज किया है. पुतिन ने कहा कि उनका देश अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित करने में शामिल नहीं है. इससे उनके देश का कोई फायदा नहीं हो रहा.
(क्या हुआ हिरोशिमा और नागासाकी में)
जापानी शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर 1945 में हुए परमाणु हमले अब तक अकेले परमाणु हमले हैं. दुनिया भर में बढ़ती हिंसा के बीच जापानी शहरों पर परमाणु हमले मानव सभ्यता के लिए चेतावनी है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Jiji Press6 अगस्त 1945. जापानी समय के अनुसार सुबह के 8 बजकर 15 मिनट. हिरोशिमा शहर के केंद्र से 580 मीटर की दूरी पर परमाणु बम का विस्फोट हुआ. शहर का 80 प्रतिशत हिस्सा इस विस्फोट की चपेट में आया. जैसे नाभिकीय आग का गोला फूटा हो जिसमें लोग, जानवर और पौधे जल गए. मलबे में तब्दील शहर और लोगों की त्रासदी के बीच मानव सभ्यता को एक नया प्रतीक मिला, परमाणु बम का कुकुरमुत्ते जैसा गुबार.
तस्वीर: picture-alliance/dpaजर्मनी द्वितीय विश्वयुद्ध में जापान का पराजित साथी था. उसने मई में ही समर्पण कर दिया था.जुलाई 1945 में अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और सोवियत नेता जोसेफ स्टालिन युद्ध के बाद की स्थिति पर विचार करने के लिए जर्मनी के पोट्सडम शहर में मिले. प्रशांत क्षेत्र में युद्ध समाप्त नहीं हुआ था. जापान अभी भी मित्र देशों के सामने समर्पण करने से इंकार कर रहा था.
तस्वीर: Bundesarchiv-saपोट्सडम में ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रूमैन को यह खबर मिली कि न्यू मेक्सिको में परमाणु बम का परीक्षण सफल रहा है और लिटल बॉय नाम का बम प्रशांत क्षेत्र की ओर भेजा जा रहा है. परमाणु बम के इस्तेमाल की तैयारी पूरी हो चुकी थी और पोट्सडम में ही ट्रूमैन और चर्चिल के बीच इस बात पर सहमति बनी कि यदि जापान फौरन बिना शर्त हथियार डालने से इंकार करता है तो उसके खिलाफ परमाणु बम का इस्तेमाल किया जाएगा.
तस्वीर: gemeinfreiजापान के समर्पण नहीं करने पर हिरोशिमा पर हमले के लिए पहली अगस्त 1945 की तारीख तय की गई. लेकिन तूफान के कारण इस दिन हमले को रोक देना पड़ा. पांच दिन बाद इनोला गे विमान 13 सदस्यों वाले कर्मीदल लेकर हमले के लिए रवाना हुआ. लड़ाकू विमान के कर्मियों को उड़ान के दौरान पता लगा कि उन्हें लक्ष्य पर परमाणु बम गिराना है
तस्वीर: gemeinfreiकहते हैं कि परमाणु बम हमले के बाद हिरोशिमा के ढाई लाख निवासियों में 70-80 हजार की फौरन मौत हो गई. धमाके के कारण पैदा हुई गर्मी में पेड़ पौधे और जानवर भी झुलस गए. इस इमारत को छोड़कर कोई भी इमारत परमाणु बम की ताकत को बर्दाश्त नहीं कर पाई. यह इमारत थी धमाके से 150 मीटर दूर शहर के वाणिज्य मंडल की. लकड़ी के बने कुछ पुराने मकान परमाणु हमले और उसके बाद हुई तबाही की दास्तान सुनाने के लिए बच गए.
तस्वीर: APहिरोशिमा में परमाणु धमाके के आस पास के लोगों के लिए मौत से बचने की कोई गुंजाइश नहीं थी. दूर में जो बच गए उनका शरीर बुरी तरह जल गया था. जलने, विकिरण का शिकार और घायल होने के कारण लोगों का मरना कई दिनों और महीनों में भी जारी रहा. यह महिला सौभाग्यशाली रही, बच गई लेकिन गर्मी की वजह से शरीर पर कपड़ा चिपक गया. पांच साल बाद परमाणु हमलों में मरने वालों की संख्या 230,000 आंकी गई.
हिरोशिमा पर हुए हमले के बावजूद जापान समर्पण के लिए तैयार नहीं था. संभवतः अधिकारियों को हिरोशिमा में हुई तबाही की जानकारी नहीं मिली थी, लेकिन उसके तीन दिन बाद अमेरिकियों ने नागासाकी पर दूसरा परमाणु बम गिराया. पहले क्योटो पर हमला होना था लेकिन अमेरिकी रक्षा मंत्री की आपत्ति के बाद नागासाकी को चुना गया. फैट मैन नामका बम 22,000 टन टीएनटी की शक्ति का था. हमले में करीब 40,000 लोग तुरंत मारे गए.
तस्वीर: picture-alliance/dpaनागासाकी 1945 में मित्सुबिशी कंपनी के हथियार बनाने वाले कारखानों का केंद्र था. नागासाकी के बंदरगाह पर उसका जहाज बनाने का कारखाना था. एक अन्य कारखाने में टारपीडो बनाए जाते थे जिनसे जापानियों ने पर्ल हार्बर में अमेरिकी युद्धपोतों पर हमला किया था. शहर में बहुत ज्यादा जापानी सैनिक तैनात नहीं थे, लेकिन युद्धपोत बनाने वाले कारखाने के छुपे होने के कारण उस पर सीधा हमला करना संभव नहीं था.
तस्वीर: picture-alliance/dpaनागासाकी पर परमाणु हमले के एक दिन बाद जापान के सम्राट हीरोहीतो ने अपने कमांडरों को देश की संप्रभुता की रक्षा की शर्त पर मित्र देशों की सेना के सामने समर्पण करने का आदेश दिया. मित्र देशों ने शर्त मानने से इंकार कर दिया और हमले जारी रखे. उसके बाद 14 अगस्त को एक रेडियो भाषण में सम्राट हीरोहीतो ने प्रतिद्वंद्वियों के पास "अमानवीय" हथियार होने की दलील देकर बेशर्त समर्पण करने की घोषणा की.
तस्वीर: gemeinfreiऔपचारिक रूप से युद्ध 12 सितंबर 1945 को समाप्त हो गया. लेकिन हिरोशिमा और नागासाकी के परमाणु हमलों का शिकार होने वालों की तकलीफ का अंत नहीं हुआ है. इस तकलीफ ने जापान के बहुमत को युद्धविरोधी बना दिया है. हमले में बच गया हिरोशिमा के वाणिज्य मंडल की इमारत का खंडहर आज युद्ध और परमाणु हमले की विभीषिका की याद दिलाने के लिए स्मारक का काम करता है.
तस्वीर: picture-alliance/ZBअगस्त 1945 के हमले के बाद से दुनिया भर के लोग इस हमले की याद करते हैं. हिरोशिमा में बड़ी स्मारक सभा होती है जहां दुनिया को चेतावनी देने जीवित बचे लोगों के अलावा राजनीतिज्ञ और दुनिया भर के मेहमान भी आते हैं. बहुत से जापानी अब परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए सक्रिय हैं. ध्वस्त हिरोशिमा की तस्वीर के सामने सहमे हुए पिता-पुत्री.
तस्वीर: AP झिरीनोव्स्की रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के करीबी माने जाते हैं. बीते महीने उन्हें रूसी राष्ट्रपति के हाथों सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. कई रूसी झिरीनोव्स्की को सिर्फ सुर्खियां बटोरने वाला नेता मानते हैं, लेकिन कई उन्हें क्रेमलिन की नीतियों का वफादार सेवक कहते हैं. झिरीनोव्स्की कभी कभार विवादित बयानों के जरिये जनता का मूड भांपने की कोशिश भी करते हैं.
यह पहला मौका है जब रूसियों में भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर खासी दिलचस्पी जगी है. ज्यादातर रूसी डॉनल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनते देखना चाहते हैं. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप भी मॉस्को के साथ रिश्ते बेहतर करने पर जोर देते आ रहे हैं. चुनावी रैलियों में वह खुलकर इस बारे में बोल भी चुके हैं.
ट्रंप के सामने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और डेमोक्रैटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन हैं. ट्रंप का आरोप है कि क्लिंटन मध्य पूर्व एशिया संकट और इस्लामिक स्टेट के जन्म के लिए जिम्मेदार है. क्लिंटन के ही कार्यकाल में यूक्रेन और सीरिया के विवाद शुरू हुए. शुरुआती दौर में पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए. सीरिया और यूक्रेन में रूस और पश्चिमी देश परस्पर विरोधी नेताओं व संगठनों का समर्थन करते रहे. हाल के समय में यूक्रेन का संकट कुछ ठंडा पड़ा तो सीरिया में रूस और अमेरिका आमने सामने आ गए हैं. अमेरिका की चेतावनियों के बावजूद रूस लगातार सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की मदद करते हुए विद्रोहियों पर हवाई हमले कर रहा है.
(रूस और अमेरिका के पास सैकड़ों एटम बम)
दुनिया भर में इस वक्त नौ देशों के पास करीब 13,865 परमाणु बम हैं. हाल के सालों में परमाणु हथियारों की संख्या घटी है. चलिए देखते हैं कि किस देश के पास कितने परमाणु हथियार हैं.
तस्वीर: Reutersस्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिप्री) के मुताबिक परमाणु हथियारों की संख्या के मामले में रूस सबसे आगे है. 1949 में पहली बार परमाणु परीक्षण करने वाले रूस के पास 6,500 परमाणु हथियार हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Kolesnikova1945 में पहली बार परमाणु परीक्षण के कुछ ही समय बाद अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहरों पर परमाणु हमला किया. सिप्री के मुताबिक अमेरिका के पास आज भी 6,185 परमाणु बम हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/H. Jamaliयूरोप में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार फ्रांस के पास हैं. उसके एटम बमों की संख्या 300 बताई जाती है. परमाणु बम बनाने की तकनीक तक फ्रांस 1960 में पहुंचा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J.-L. Brunetएशिया में आर्थिक महाशक्ति और दुनिया की सबसे बड़ी थल सेना वाले चीन की असली सैन्य ताकत के बारे में बहुत पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन अनुमान है कि चीन के पास 290 परमाणु बम हैं. चीन ने 1964 में पहला परमाणु परीक्षण किया.
तस्वीर: Getty Imagesसंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य ब्रिटेन ने पहला परमाणु परीक्षण 1952 में किया. अमेरिका के करीबी सहयोगी ब्रिटेन के पास 200 परमाणु हथियार हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Kaminskiअपने पड़ोसी भारत से तीन बार जंग लड़ चुके पाकिस्तान के पास 150-160 परमाणु हथियार हैं. 1998 में परमाणु बम विकसित करने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध नहीं हुआ है. विशेषज्ञों को डर है कि अगर अब इन दोनों पड़ोसियों के बीच लड़ाई हुई तो वह परमाणु युद्ध में बदल सकती है.
तस्वीर: picture-alliance/AP1974 में पहली बार और 1998 में दूसरी बार परमाणु परीक्षण करने वाले भारत के पास 130-140 एटम बम हैं. चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद के बावजूद भारत ने वादा किया है कि वो पहले परमाणु हमला नहीं करेगा. साथ ही भारत का कहना है कि वह परमाणु हथियार विहीन देशों के खिलाफ भी इनका प्रयोग नहीं करेगा.
तस्वीर: Reuters1948 से 1973 तक तीन बार अरब देशों से युद्ध लड़ चुके इस्राएल के पास 80 से 90 नाभिकीय हथियार हैं. इस्राएल के परमाणु कार्यक्रम के बारे में बहुत कम जानकारी सार्वजनिक है.
तस्वीर: Reuters/B. Ratnerपाकिस्तान के वैज्ञानिक अब्दुल कादिर खान की मदद से परमाणु तकनीक हासिल करने वाले उत्तर कोरिया के पास 20 से 30 परमाणु हथियार हैं. तमाम प्रतिबंधों के बावजूद 2006 में उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया.
तस्वीर: Reuters ओएसजे/एमजे (रॉयटर्स)