1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युद्धविराम पर कूटनीतिक प्रयास तेज़

१६ जनवरी २००९

युद्धविराम की चर्चा के बावजूद ग़ज़ा पट्टी पर इस्राएल का हमला अब भी नहीं थमा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भी बढ़ती असहमति की वजह से संघर्ष विराम अब भी बातचीत के स्तर पर ही है.

इस्राएल द्वारा ग़ज़ा में तीव्र सैन्य कार्रवाई जारी हैतस्वीर: AP

संयुक्त राष्ट्र के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक 1100 फ़लस्तीनियों की मौत हो चुकी है. इनमें से 346 बच्चे और 79 महिलाएं शामिल हैं. 40,000 शरणार्थियों को 41 शिविरों में रखा गया है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इस्राएल से कहा है कि उसे मानवीय आधार पर फॉरन युद्धविराम घोषित कर देना चाहिए. बान की मून ने रमाल्लाह में फ़लस्तीनी अंतरिम प्रधानमंत्री सलाम फय्यद से मुलाक़ात की. उन्होंने कहा कि "आतंक अब ख़त्म हो जाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्थिति का हल निकालने की कोशिश करनी चाहिए."

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि मानवीय आधार पर लड़ाई तुरंत समाप्त हो.तस्वीर: AP

अरब के देशों को इस्राएल से ऐतराज़

कुवैत में अरब देशों के विदेश मंत्रियों ने इस्राएली हमले को रोकने के लिए प्रस्ताव अपनाया. सोमवार को होने वाले अरब नेताओं के शिखर में यह प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. प्रस्ताव के मुताबिक इस्राएल को युद्ध विराम के साथ ग़ज़ा सीमाओं पर से नाकाबंदी हटानी पड़ेगी. सिरिया के प्रधानमंत्री बशर अल अस्सद ने शिखर सम्मेलन में इस्राएल से सारे संबंध तोड़ने का आह्वान किया. ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने क़तर मे कहा कि अरब देशों के अमेरिका और इस्राएल से सारे संबंध तोड़ देनी चाहिए.

हमास और इस्राएल के बीच मतभेद

इस्राएल और हमास दोनो युद्धविराम पर एकजुट नहीं हो पा रहे हैं. युद्धविराम समझौते के सिलसिले में हमास फिर अपने प्रतिनिधि को काहिरा भेज रहा है. हमास के नेता ख़ालेद मेशाल ने क़तर में हो रहे अरब देशों के सम्मेलन में कहा था कि हमास को इस्राएल की शर्तें मंज़ूर नहीं हैं.

इस बीच इस्राएली सेना के ग़ज़ा से पीछे हटने के लक्षण दिखाई दे रहे थे, लेकिन ख़बरों के अनुसार इस्राएली सेना फिर से मध्य ग़ज़ा में स्थित अल-ज़हारा शहर की तरफ बढ़ रहे हैं. इस्राएली विदेश मंत्री त्सिपी लीवनी का इस बारे में कहना है कि "इस्राएल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है और उसे इस क्षेत्र से आ रहे किसी भी ख़तरे का मुक़ाबला करने का अधिकार रखता है."

राइस और लिव्नी के बीच हमास के लिए हथियार तस्करी पर समझौता हो गया हैतस्वीर: AP

अमेरिका और इस्राएल के बीच सहमति

इस्राएली सरकार के प्रवक्ता मार्क रेगेव ने कहा है कि इस्राएल युद्दविराम समझौते पर सहमति के बहुत क़रीब है. इस्राएल चाहता है कि उसकी दक्षिण सीमा पर रॉकेट हमले बंद हों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बात की गारंटी दे कि चरंपथियों तक दोबारा शस्त्रों की आपूर्ति न हो. इस्राएल की विदेश मंत्री लीवनी ने वॉशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री कॉन्डोलिसा राइस के साथ मुलाक़ात की. राइस ने बताया कि ग़ज़ा में हमास के लिए हथियारों की तस्करी को रोकने की कोशिशों के लिए समझौते पर सहमति हुई है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें