1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवराज ने इलाज के दौरान की तस्वीर डाली

१० फ़रवरी २०१२

कैंसर से संघर्ष कर रहे भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अमेरिका में इलाज के दौरान अपनी नई तस्वीर को ट्वीट किया है. कीमोथेरेपी की वजह से उनके बाल झड़ गए हैं लेकिन चेहरे पर आशा और साहस साफ दिख रहा है.

तस्वीर: twitter.com/yuvsingh09

युवराज ने नई तस्वीर के साथ ट्वीट किया है, "आखिरकार बाल झड़ गए. लेकिन मजबूती से लंबा जीना है. युवराज की तरह जीना है." तस्वीर को उन्होंने खास तौर पर ट्वीट किया है.

युवराज सिंह फिलहाल अमेरिकी शहर बॉस्टन में हैं और कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट बॉस्टन में उनका इलाज चल रहा है. उनके फेफड़ों के पास पहले स्तर का कैंसर है. 30 साल के युवराज ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें उन्होंने काला चश्मा पहन रखा है, फिर भी चेहरे पर उनके भावों को देखा जा सकता है. उनके अंदर संघर्ष साफ झलक रहा है. युवी कह चुके हैं कि वह कैंसर को मात देकर मैदान पर लौटेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत होकर लौटेंगे. वह अपनी प्रेरणा के लिए मशहूर साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग की किताब पढ़ रहे हैं. आर्मस्ट्रांग ने 1990 के दशक में कैंसर पर विजय पाने के बाद सात बार टूअर डे फ्रांस चैंपियनशिप जीती है.

इससे पहले युवराज ट्वीट कर चुके हैं, "मैं लड़ूंगा और ज्यादा मजबूत इंसान बन कर लौटूंगा क्योंकि मेरे राष्ट्र की दुआएं मेरे साथ हैं. मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मेरी निजता का सम्मान किया और मेरा समर्थन किया."

युवराज एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए खेलने को लालायित हैं. उन्होंने लिखा, "मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैं एक बार फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनने को बेताब हूं. मैं एक बार फिर से टीम इंडिया की कैप पहनना चाहता हूं."

युवराज सिंह ने 37 टेस्ट मैच और 274 वनडे मैच खेले हैं. पिछले साल भारत ने जब वर्ल्ड कप जीता तो उसमें युवराज सिंह का खास योगदान रहा. उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी आंका गया.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें