1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवराज सचिन से हारे, केकेआर कोच्चि से

२१ अप्रैल २०११

आईपीएल में बुधवार को खेले गए दोनों मैच कम स्कोर वाले रहे. कोच्चि ने कोलकाता को हराया जबकि मुंबई ने पुणे को मात दी. कोच्चि की लगातार तीसरी जीत.

India's Sachin Tendulkar, left, celebrates his century watched by batting partner Yuvraj Singh in the Cricket World Cup Group A match between England and India in Bangalore, India, Sunday, Feb. 27, 2011. (AP Photo/Kirsty Wigglesworth)
तस्वीर: AP

रविंद्र जड़ेजा के बेहतरीन हरफनमौला खेल ने कोच्चि टस्कर्स केरल को कोलकाता नाइट राइडर्स पर छह रन से रोमांचक जीत दिलाई. इसके साथ ही केकेआर का लगातार जीतों का सिलसिला भी थम गया.

बुधवार को कोलकाता में खेले गए इस मैच में रन ज्यादा नहीं बने. जड़ेजा मैच के स्टार रहे. उन्होंने 18 गेंदों पर 29 रन बनाकर पहले अपनी टीम को 132 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की. फिर दो विकेट लेकर केकेआर को 126 रन पर रोक दिया.

कैसे जीता कोच्चि

कोच्चि को टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करनी पड़ी. उन्होंने बढ़िया शुरुआत की. लेकिन ब्रैंडन मैकुलम और महेला जयवर्द्धने की दी शुरुआत को बाकी खिलाड़ी अच्छे लक्ष्य तक नहीं ले जा पाए. इसमें केकेआर के गेंदबाजों यूसुफ पठान और साकिब अल हसन की अहम भूमिका रही, जिन्होंने तीन तीन खिलाड़ियों को आउट किया. लिहाजा सात विकेट खोकर कोच्चि 132 रन ही बना पाया.

तस्वीर: AP

टस्कर्स के गेंदबाजों को एक छोटे स्कोर का बचाव करना था. जड़ेजा और रूद्र प्रताप सिंह ने बहुत सफाई से इस काम को अंजाम दिया. दोनों ने 25-25 रन दिए और दो दो खिलाड़ियों को आउट किया. वैसे केकेआर के लिए यह मैच जीतना बहुत आसान दिख रहा था. लेकिन लगातार तीन मैच जीतने के बाद शायद उनका आत्मविश्वास अति को पार कर गया और वे हाथ में आया मैच खो बैठे. इस तरह मैच और लगातार तीसरी जीत कोच्चि की झोली में आ गिरी.

मुंबई की धीमी जीत

आईपीएल के एक अन्य मैच में मुंबई इंडियंस ने पुणे वॉरियर्स को मात दी. सचिन तेंदुलकर की टीम ने युवराज सिंह की टीम को सात विकेट से हरा दिया. पुणे वॉरियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 17.2 ओवरों में 118 रन बनाए थे. इसके लिए पुणे की पूरी टीम आउट हो गई. इस स्कोर तक भी टीम इसलिए पहुंच पाई क्योंकि रॉबिन उथप्पा ने 45 रनों की पारी खेली.

तस्वीर: AP

इसके जवाब में सचिन की टीम का प्रदर्शन भी बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा. उन्हें इस छोटे से स्कोर को पाने के लिए पूरे 20 ओवर खेलने पड़े. अंबाती रायुडू ने 37 रन बनाए. सचिन ने 35 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस पूरे 20 ओवरों में 124 रन बनाकर मैच जीतने में कामयाब रही.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें