1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवराज सिंह भारतीय टीम के रत्न हैं: सहवाग

Priya Esselborn१० जून २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान वीरेंद्र सहवाग ने युवराज सिंह के समर्थन में आगे आते हुए उन्हें टीम का रत्न बताया है. सहवाग को एशिया कप के लिए टीम से बाहर किए गए युवराज की जल्द वापसी की भी उम्मीद है.

टीम से बाहर युवीतस्वीर: AP

आईपीएल लीग और फिर वेस्ट इंडीज में ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन से जूझ रहे युवराज सिंह पर हाल के दिनों में आरोप लगे हैं कि वह फिट नहीं है और उनका ध्यान क्रिकेट के बजाए अन्य गतिविधियों पर लगा हुआ है. फिटनेस और खराब प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें एशिया कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया.

तस्वीर: AP

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि युवी भारतीय टीम के रत्न हैं और वह खुद युवराज सिंह के बड़े फैन हैं. "फॉर्म में न होने की वजह से खिलाड़ियों को इस तरह के समय का सामना करना पड़ता है लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी को सुधारेंगे और जल्द ही टीम में उनकी वापसी होगी."

विपक्षी टीम के गेंदबाजों में अपनी बल्लेबाजी से खौफ पैदा करने वाले सहवाग ने युवराज सिंह को नुस्खा भी दिया है. सहवाग के मुताबिक युवराज को थोड़ा समय अकेले में अपने खेल पर विचार करना चाहिए और इससे उन्हें फायदा मिलेगा.

सहवाग चोट की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार होने की घोषणा की है. "मेरा कंधा अब पूरी तरह ठीक हो चुका है. बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मैंने फिटनेस पर ध्यान दिया और अब मैं फिट हूं." शॉर्ट पिच गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाजों की बेबसी पर सहवाग ने कहा कि अनुभव के साथ खिलाड़ी बेहतर हो जाएंगे.

"लोगों ने मेरे बारे में भी ऐसा ही कहा. कुछ समय खिलाड़ियों को देना चाहिए और जैसे जैसे उनका अनुभव बढ़ेगा वे बेहतर खेलने लगेंगे. एक बार 100 वनडे इंटरनेशनल खेलने के बाद अच्छा खेलते हैं. सुरेश रैना, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर अगले साल वर्ल्ड कप से पहले तैयार होंगे."

एशियाई खेलों में क्रिकेट टीम न भेजने के बीसीसीआई के फैसले से सहवाग बचते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि टीम भेजने का फैसला बोर्ड को करना है और वह इसमें कुछ नहीं कर सकते. बोर्ड उन्हें जहां खेलने के लिए कहेगा वह वहां जाने के लिए तैयार हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें