1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवराज सिंह 10 घमंडी खिलाड़ियों में

१ जनवरी २०११

युवराज सिंह भले ही टीम इंडिया के आखिरी 11 खिलाड़ियों में शामिल न हों लेकिन उन्हें टॉप 10 में जगह मिल गई है. यह बात अलग है कि यह सूची युवी के लिए और मुश्किलें खड़ी कर सकती है. उन्हें घमंडी खिलाड़ियों में शामिल किया गया.

तस्वीर: UNI

इंग्लैंड में डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट में कहा गया है किसी वक्त युवराज सिंह जबरदस्त टैलेंट वाले किशोर क्रिकेटर थे लेकिन आईपीएल आने के साथ उनका घमंड बढ़ता गया और यही उन्हें ले डूबा. रिपोर्ट में कहा गया है, "उनके ट्विटर बायोग्राफी से ही यह बात साफ हो जाती है. इसमें उन्होंने अपने नाम के आगे लिखा है, क्रिकेटर, सेलेब्रेटी, उद्यमी, दूसरों की मदद करने वाले उर्फ युवी."

अखबार की रिपोर्ट में कहा गया, "अद्भुत क्षमताओं वाला किशोर खिलाड़ी आईपीएल के तमाशे में बह गया. घमंड, बैंक बैलेंस और कमर का साइज तो बढ़ता गया लेकिन खेल खराब होता गया. पिछले साल गर्मियों में तो हद ही हो गई, जब कोलंबो टेस्ट में उसे बारहवां खिलाड़ी बनाया गया और श्रीलंका के दर्शकों ने उसे वॉटरब्वाय कह कर पुकारा."

अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस लिस्ट में युवराज का साथ देने के लिए इंग्लैंड का भी एक क्रिकेटर हैः पूर्व कप्तान केविन पीटरसन. पीटरसन ने कहा है कि उन्होंने निस्वार्थ भाव से टीम की कप्तानी छोड़ दी और इसी वजह से इंग्लैंड एशेज जीत पाया. रिपोर्ट में कहा गया है कि टैटू और लैंबोर्गनी के शौकीन केपी बिलकुल अलग तरह के क्रिकेटर हैं.

अखबार ने लिखा है, "इस बात में कोई शक नहीं कि पीटरसन का घमंड कई बार उनके लिए काल बन गया है. खास तौर पर तब जब वह 94 रन के स्कोर पर पहुंचते हैं और देखने लगते हैं कि फोटोग्राफर कहां खड़े हैं."

इस सूची में बॉक्सिंग के सदाबहार हीरो मोहम्मद अली, रियाल मैड्रिड के कोच होसे मरिनयो, बास्केटबॉल के महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन और गॉल्फ के निक फाल्डो शामिल हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें