1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवा ड्राइवरों के साथ टीम को उम्मीदः फोर्स इंडिया

१३ मार्च २०१२

फॉर्मूला वन टीम सहारा फोर्स इंडिया को अपने युवा खिलाड़ियों और आपस में उनकी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. 2012 का फॉर्मूला वन सीजन इस सप्ताह से शुरू हो रहा है.

निको हुल्केनबर्ग और आद्रियान सुटिलतस्वीर: AP

फोर्स इंडिया ने आद्रियान सुटिल की जगह जर्मनी के निको हुल्केनबुर्ग को ड्राइविंग दी है. हुल्केनबुर्ग के साथ स्कॉट पाउल डी रेस्टा होंगे.

रविवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री के साथ इस सीजन की शुरुआत होगी. टीम के मालिक विजय माल्या ने कहा, "ड्राइवरों के लाइन अप से मैं बहुत रोमांचित हूं. निको और पॉल दोनों ही युवा हैं और उनमें ललक है वे पूरी कोशिश करेंगे कि इस कार का पूरा इस्तेमाल करें. हालांकि घर में दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा भी होगी ही, इसे देखने में मजा आएगा. मुझे लगता है कि लंबे समय में हमें इन दोनों के बीच प्रतियोगिता से फायदा ही होगा."

माल्या अपनी तकनीकी टीम से भी खुश हैं जिन्होंने इस सीजन के लिए नई कार बनाई है. माल्या का कहना है, "मुझे कोई शंका नहीं कि एंड्र्यू ग्रीन और उनकी तकनीकी टीम ने शानदार काम किया है और हमें बढ़िया कार दी है. मैं तो यहां तक कहूंगा कि वीजेएम05 हमारी बनाई सबसे अच्छी कार है. मुझे विश्वास है कि यह कार हमें एक और कदम आगे ले जाएगी."

यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 13/03 और कोड 5195 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: Fotolia/Yuri Arcurs

पॉल डी रेस्टा ने पिछले सीजन में इसी कार के साथ करियर की पहली रेस में हिस्सा लिया था. माल्या मानते हैं कि आस पास की सारी टीमें मजबूत हैं और टेस्ट के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. उन्हें लगता है कि सभी टीमों की कार में कुछ नया है इसलिए कोई फैसला करना अभी जल्दी होगा. टीम का लक्ष्य है हर रेस में प्वाइंट लेना. 

सहारा फोर्स इंडिया में पहली बार शामिल हुए हुल्केनबर्ग भी रोमांच से भरे हैं. "मैं बहुत रोमांचित हूं. अपनी भावनाओं को इस्तेमाल करने के लिए मैं यही शब्द कह सकता हूं. मुझे लगता है कि यह रोमांच रविवार सुबह तक रहेगा, जब मैं जागूंगा और मुझे पता होगा कि अगले कुछ ही घंटों में रेस है. तब रोमांच आपके पेट में महसूस होता है."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें