1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवी और श्री ट्रेनिंग से गायब, सहवाग फिट

२२ मार्च २०११

भारतीय ऑल राउंडर युवराज सिंह और तेज गेंदबाज एस श्रीशांत ने क्वार्टर फाइनल से पहले मंगलवार को प्रैक्टिस के बजाय आराम करना बेहतर समझा. हालांकि बाकी सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग में शामिल हुए.

प्रैक्टिस में नहीं आए युवराजतस्वीर: AP

गुरुवार को भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में खेलना है. इससे पहले मंगलवार को एक वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन रखा गया. अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग समेत सभी सीनियर खिलाड़ी ट्रेनिंग में आए.

ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने घुटने की चोट से उबर रहे हैं. हालांकि ट्रेनिंग के दौरान वह फिट नजर आए. कोच गैरी कर्स्टन की निगरानी में उन्होंने तेज गेंदबाजों का सामना किया और वह बेहतर दिखाई दिए. सहवाग आखिरी लीग मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ नहीं खेले थे. घुटने की चोट उन्हें वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही परेशान कर रही है. हालांकि भारतीय टीम के मैनेजर रंजीब बिसवाल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए पूरी टीम फिट है. बिसवाल ने कहा, "सभी खिलाड़ी फिट और अच्छे हालात में हैं. सभी मैच खेलने को उत्सुक हैं."

वीरेंद्र सहवाग के टीम में लौटने की सूरत में यूसुफ पठान या सुरेश रैना में से किसी एक को आखिरी 11 से बाहर रखा जा सकता है. सहवाग की गैरमौजूदगी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ गौतम गंभीर ने ओपनिंग की थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच को लेकर खिलाड़ियों ही नहीं दर्शकों में भी खासा उत्साह है. मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं. इसे मिनी फाइनल की तरह देखा जा रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें